ETV Bharat / state

पोकलेन से हत्या मामला, सुमन देवरानी का हत्या आरोपी प्रवीण हरियाणा से गिरफ्तार - SUMAN DEVRANI MURDER CASE

पौडी गढ़वाल में पोकलेन मशीन से सुमन देवरानी की हत्या करने वाला आरोपी प्रवीण हरियाणा से गिरफ्तार हुआ.

Suman Devrani murder case
पोकलेन मशीन से सुमन देवरानी की हत्या करने वाला आरोपी प्रवीण हरियाणा से गिरफ्तार (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 10, 2025 at 4:26 PM IST

2 Min Read

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल में 7 जून को हुई सुमन देवरानी हत्याकांड के सिलसिले में पौड़ी पुलिस ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार भाग रहा था. आरोपी पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है. आरोपी ने पोकलैंड मशीन के बकेट से सुमन देवरानी की हत्या कर दी थी.

ये है पूरा मामला: एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून की देर शाम फोटोग्राफर सुमन देवरानी अपने एक साथी के साथ गुमखाल से शादी समारोह से सतपुली की ओर आ रहे थे. उस दौरान मल्ली सतपुली के पास रोड कटिंग का कार्य चल रहा था. कार्य के दौरान किसी बात को लेकर सुमन की पोकलैंड मशीन ऑपरेटर प्रवीण सिंह निवासी जोशीमठ, चमोली से बहस हो गई. बहस ने उग्र रूप ले लिया और गुस्से में आरोपी प्रवीण ने मशीन का बकेट चलाकर सुमन पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सुमन देवरानी का हत्या आरोपी प्रवीण हरियाणा से गिरफ्तार (VIDEO-ETV Bharat)

पौड़ी पुलिस द्वारा थाना सतपुली में इस संबंध में धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने न केवल तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया. बल्कि फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए. अथक प्रयासों और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी प्रवीण सिंह को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल में 7 जून को हुई सुमन देवरानी हत्याकांड के सिलसिले में पौड़ी पुलिस ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार भाग रहा था. आरोपी पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर है. आरोपी ने पोकलैंड मशीन के बकेट से सुमन देवरानी की हत्या कर दी थी.

ये है पूरा मामला: एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून की देर शाम फोटोग्राफर सुमन देवरानी अपने एक साथी के साथ गुमखाल से शादी समारोह से सतपुली की ओर आ रहे थे. उस दौरान मल्ली सतपुली के पास रोड कटिंग का कार्य चल रहा था. कार्य के दौरान किसी बात को लेकर सुमन की पोकलैंड मशीन ऑपरेटर प्रवीण सिंह निवासी जोशीमठ, चमोली से बहस हो गई. बहस ने उग्र रूप ले लिया और गुस्से में आरोपी प्रवीण ने मशीन का बकेट चलाकर सुमन पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सुमन देवरानी का हत्या आरोपी प्रवीण हरियाणा से गिरफ्तार (VIDEO-ETV Bharat)

पौड़ी पुलिस द्वारा थाना सतपुली में इस संबंध में धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने न केवल तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया. बल्कि फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए. अथक प्रयासों और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी प्रवीण सिंह को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.