ETV Bharat / state

हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा लापता, एक महीने पहले हुई थी शादी - MARRIED COUPLE MISSING

29 मई को टूरिस्टों से भरी गाड़ी हजारों फिट गहरी खाई में गिर गई थी, राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें.

pratapgarh newly married couple went sikkim honeymoon missing .
हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 1, 2025 at 8:39 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 8:58 AM IST

3 Min Read

प्रतापगढ़: हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता है. 29 मई को टूरिस्टों से भरी गाड़ी बारिश में बेकाबू होकर मंगन जिले में एक पहाड़ी पर हादसे का शिकार होकर हजारों फिट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और दो लोग घायल भी हैं जबकि आठ लोग लापता हैं. इसी ग्रुप में प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के राहटिकर गांव के 29 साल के कौशेलेन्द्र प्रताप सिंह व पत्नी अंकिता (26) शामिल हैं. इनका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है.

परिवारीजनों ने बताया कि 5 मई को इन दोनों की शादी हुई थी. 24 मई को नवदंपती कौशलेंद्र व अंकिता हनीमून मनाने के लिए उत्तर सिक्किम के मंगन जिला के चुंगथाग इलाके में गए. वहां से यह लोग एक टूरिस्ट वाहन से घूमकर वापस गंगटोक होटल में 29 मई की रात आ रहे थे. गाड़ी में ड्राइवर और 10 पर्यटक बैठे थे. रात में भारी बारिश हो रही थी तभी सैलानियों से भरा वाहन बेकाबू होकर करीब हजार फीट नीचे तीस्ता नदी की खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों को जब सूचना लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने तीन लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन एक की मौके पर मौत हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के गाजीपुर से पटना पहुंचीं सोनम, थाने की खिड़की से बार-बार बाहर झांकती रही, 8 सवाल जो अभी भी अनसुलझे



घायल दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंकिता और कौशलेंद्र सहित 8 लोग लापता हैं जिनका सेना और रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है. परिजनों ने बताया, अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन विभाग में है. कौशलेंद्र दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे. हादसे की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। कौशलेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. दोनों परिवार के लोग बच्चों को लेकर परेशान हैं। अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला है.

pratapgarh newly married couple went sikkim honeymoon missing
नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता. (etv bharat)

जिला प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीमें मिलकर लगातार राहत कार्य में जुटी हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे में 8 लोग अब भी लापता हैं. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लापता लोगों में से 6 ओडिशा और 2 लालगंज, प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं. दुर्घटना के दिन वाहन सीधे तीस्ता नदी में गिर गया था. मौसम की स्थिति बिगड़ने पर राहत कार्य और मुश्किल हो सकती है, क्योंकि बारिश होने पर जलस्तर और बढ़ सकता है. यह इलाका भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है, और यहां अक्सर इस तरह की चुनौतियां बनी रहती हैं. सिक्किम की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए, दो-तीन महीने तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है. एसडीएम और एसडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि खोज अभियान लगातार जारी रखें. हादसे की जगह 7-8 किलोमीटर की सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। मौके पर मौजूद टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.


एसपी सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद राहत कार्य जारी है. पर्यटक घटना के बाद लापता हो गए हैं. 29 मई की रात में ही दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. शेष 8 लोगों की तलाश के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

ये भी पढ़ें : कौन हैं यूपी के पांचवें कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्णा?, जानिए करियर और कार्यकाल के बारे में

ये भी पढ़ेःकितना आलीशान है रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज का घर, जानिए

प्रतापगढ़: हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता है. 29 मई को टूरिस्टों से भरी गाड़ी बारिश में बेकाबू होकर मंगन जिले में एक पहाड़ी पर हादसे का शिकार होकर हजारों फिट गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और दो लोग घायल भी हैं जबकि आठ लोग लापता हैं. इसी ग्रुप में प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के राहटिकर गांव के 29 साल के कौशेलेन्द्र प्रताप सिंह व पत्नी अंकिता (26) शामिल हैं. इनका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है.

परिवारीजनों ने बताया कि 5 मई को इन दोनों की शादी हुई थी. 24 मई को नवदंपती कौशलेंद्र व अंकिता हनीमून मनाने के लिए उत्तर सिक्किम के मंगन जिला के चुंगथाग इलाके में गए. वहां से यह लोग एक टूरिस्ट वाहन से घूमकर वापस गंगटोक होटल में 29 मई की रात आ रहे थे. गाड़ी में ड्राइवर और 10 पर्यटक बैठे थे. रात में भारी बारिश हो रही थी तभी सैलानियों से भरा वाहन बेकाबू होकर करीब हजार फीट नीचे तीस्ता नदी की खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों को जब सूचना लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पहुंची पुलिस ने तीन लोगों का रेस्क्यू किया. लेकिन एक की मौके पर मौत हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के गाजीपुर से पटना पहुंचीं सोनम, थाने की खिड़की से बार-बार बाहर झांकती रही, 8 सवाल जो अभी भी अनसुलझे



घायल दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अंकिता और कौशलेंद्र सहित 8 लोग लापता हैं जिनका सेना और रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है. परिजनों ने बताया, अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मेडिसिन विभाग में है. कौशलेंद्र दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे. हादसे की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। कौशलेंद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. दोनों परिवार के लोग बच्चों को लेकर परेशान हैं। अभी तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला है.

pratapgarh newly married couple went sikkim honeymoon missing
नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता. (etv bharat)

जिला प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीमें मिलकर लगातार राहत कार्य में जुटी हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे में 8 लोग अब भी लापता हैं. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लापता लोगों में से 6 ओडिशा और 2 लालगंज, प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं. दुर्घटना के दिन वाहन सीधे तीस्ता नदी में गिर गया था. मौसम की स्थिति बिगड़ने पर राहत कार्य और मुश्किल हो सकती है, क्योंकि बारिश होने पर जलस्तर और बढ़ सकता है. यह इलाका भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है, और यहां अक्सर इस तरह की चुनौतियां बनी रहती हैं. सिक्किम की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए, दो-तीन महीने तक ऐसी स्थिति बनी रह सकती है. एसडीएम और एसडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि खोज अभियान लगातार जारी रखें. हादसे की जगह 7-8 किलोमीटर की सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। मौके पर मौजूद टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.


एसपी सोनम डेचू भूटिया ने बताया कि चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद राहत कार्य जारी है. पर्यटक घटना के बाद लापता हो गए हैं. 29 मई की रात में ही दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. शेष 8 लोगों की तलाश के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

ये भी पढ़ें : कौन हैं यूपी के पांचवें कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्णा?, जानिए करियर और कार्यकाल के बारे में

ये भी पढ़ेःकितना आलीशान है रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज का घर, जानिए

Last Updated : June 10, 2025 at 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.