ETV Bharat / state

'होशियार बन रहे, इनकी खैर नहीं..' रैली में नहीं हुई भीड़ तो नीतीश पर फूटा प्रशांत किशोर का गुस्सा - PRASHANT KISHOR

भीड़ कम जुटने से नाराज प्रशांत किशोर ने ठीकरा नीतीश सरकार पर फोड़ा और 10 दिन में बिहार बदलाव यात्रा शुरू करने की घोषणा की.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 12, 2025 at 10:01 AM IST

3 Min Read

पटना: प्रशांत किशोर की बदलाव रैली में 5 लाख लोगों के आने का दावा था, लेकिन उम्मीद से कम भीड़ हुई. पीके ने इसके लिए नीतीश सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि आज इन्होंने जो पाप किया है, इसका हिसाब आपके गांव, पंचायत और प्रखंड में इनसे लेंगे. बता दें कि बिहार के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को प्रशांत किशोर की ओर से चुनावी साल में बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया था.

भीड़ कम जुटने पर भड़के प्रशांत किशोर: 3:00 बजे से ही रैली शुरू हो गई, लेकिन प्रशांत किशोर 6:00 बजे के करीब गांधी मैदान पहुंचे और गांधी मैदान पहुंचते ही लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया. सबसे पहले जय बिहार का नारा लगाया और लोगों से कहा भाषण देने नहीं आए हैं. आप लोगों से माफी मांगने आये हैं. प्रशांत किशोर ने कहा हम लोग पांच लाख से ज्यादा लोगों के साथ रैली करने वाले थे, लेकिन लोग 4 घंटे से फंसे हुए हैं. महिलाएं पैदल आ रही हैं.

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला (ETV Bharat)

'नीतीश की खैर नहीं'-PK: प्रशांत किशोर ने जय बिहार का नारा लोगों से मुट्ठी बंद कर लगाने के लिए कहा और ये भी कहा कि आवाज नीतीश कुमार पलटू चाचा के कानों तक जाना चाहिए. पीके ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि प्रशासन की मदद से हमलोगों को रोकने का प्रयास किया गया है. इस आदमी का खैर नहीं है. 2015 में अगर नीतीश कुमार की अगर मैंने मदद नहीं की होती तो संन्यास लेकर कहीं बैठे होते. आज बहुत बड़ा होशियार बन रहे हैं.

Prashant Kishor
पीके की रैली की तस्वीर (ETV Bharat)

"गांव में कहावत है जो शादी कराता है वही श्राद्ध भी कराता है. इनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज के लोग करेंगे, ये संकल्प लेकर जाइये. 4 घंटा से प्रशासन ने जन सुराज के लोगों को परेशान किया. पिछली बार लाठीचार्ज पर हमने कहा था केस करेंगे तो यही प्रशासन के लोगों ने आकर मुझसे समझौता किया. आज दूसरी बार इन लोगों ने हमारे साथ धोखा किया है, छोड़ेंगे नहीं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

Prashant Kishor
पीके की रैली में भीड़ (ETV Bharat)

नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा: प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू के अपराध के राज को खत्म किया. उसी तरह नीतीश कुमार के भी अफसरशाही का जंगलराज उखाड़ फेकेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा यही से 10 दिन बाद यात्रा शुरू करेंगे. आपके घर तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि नवंबर में नई सरकार बिहार में बनेगी.

ये भी पढ़ें

'5 सूत्री फॉर्मूला' दिलाएगा प्रशांत किशोर को बिहार की सत्ता? 'बदलाव' रैली में चुनावी एजेंडे का करेंगे खुलासा

'अमित शाह चला रहे हैं बिहार की सरकार', प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं

बिहार से 1 घंटे में शराबबंदी हटेगी, बोले PK- तेजस्वी क्या मोदी के खिलाफ भी लड़ूंगा चुनाव

पटना: प्रशांत किशोर की बदलाव रैली में 5 लाख लोगों के आने का दावा था, लेकिन उम्मीद से कम भीड़ हुई. पीके ने इसके लिए नीतीश सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि आज इन्होंने जो पाप किया है, इसका हिसाब आपके गांव, पंचायत और प्रखंड में इनसे लेंगे. बता दें कि बिहार के पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को प्रशांत किशोर की ओर से चुनावी साल में बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया था.

भीड़ कम जुटने पर भड़के प्रशांत किशोर: 3:00 बजे से ही रैली शुरू हो गई, लेकिन प्रशांत किशोर 6:00 बजे के करीब गांधी मैदान पहुंचे और गांधी मैदान पहुंचते ही लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया. सबसे पहले जय बिहार का नारा लगाया और लोगों से कहा भाषण देने नहीं आए हैं. आप लोगों से माफी मांगने आये हैं. प्रशांत किशोर ने कहा हम लोग पांच लाख से ज्यादा लोगों के साथ रैली करने वाले थे, लेकिन लोग 4 घंटे से फंसे हुए हैं. महिलाएं पैदल आ रही हैं.

प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला (ETV Bharat)

'नीतीश की खैर नहीं'-PK: प्रशांत किशोर ने जय बिहार का नारा लोगों से मुट्ठी बंद कर लगाने के लिए कहा और ये भी कहा कि आवाज नीतीश कुमार पलटू चाचा के कानों तक जाना चाहिए. पीके ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि प्रशासन की मदद से हमलोगों को रोकने का प्रयास किया गया है. इस आदमी का खैर नहीं है. 2015 में अगर नीतीश कुमार की अगर मैंने मदद नहीं की होती तो संन्यास लेकर कहीं बैठे होते. आज बहुत बड़ा होशियार बन रहे हैं.

Prashant Kishor
पीके की रैली की तस्वीर (ETV Bharat)

"गांव में कहावत है जो शादी कराता है वही श्राद्ध भी कराता है. इनका (नीतीश कुमार) राजनीतिक श्राद्ध जन सुराज के लोग करेंगे, ये संकल्प लेकर जाइये. 4 घंटा से प्रशासन ने जन सुराज के लोगों को परेशान किया. पिछली बार लाठीचार्ज पर हमने कहा था केस करेंगे तो यही प्रशासन के लोगों ने आकर मुझसे समझौता किया. आज दूसरी बार इन लोगों ने हमारे साथ धोखा किया है, छोड़ेंगे नहीं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

Prashant Kishor
पीके की रैली में भीड़ (ETV Bharat)

नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा: प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू के अपराध के राज को खत्म किया. उसी तरह नीतीश कुमार के भी अफसरशाही का जंगलराज उखाड़ फेकेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा यही से 10 दिन बाद यात्रा शुरू करेंगे. आपके घर तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि नवंबर में नई सरकार बिहार में बनेगी.

ये भी पढ़ें

'5 सूत्री फॉर्मूला' दिलाएगा प्रशांत किशोर को बिहार की सत्ता? 'बदलाव' रैली में चुनावी एजेंडे का करेंगे खुलासा

'अमित शाह चला रहे हैं बिहार की सरकार', प्रशांत किशोर का दावा- नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं

बिहार से 1 घंटे में शराबबंदी हटेगी, बोले PK- तेजस्वी क्या मोदी के खिलाफ भी लड़ूंगा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.