ETV Bharat / state

भगवान जगन्नाथ मंदिर में कार्यक्रम, सीएम साय हुए शामिल, ये संकल्प हुआ पूरा - JAGANNATH TEMPLE JASHPUR

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्राम दोकड़ा में कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने महतारी सदन भवन का भूमि पूजन भी किया.

CM vishnu deo sai
जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2025 at 1:02 PM IST

2 Min Read

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय, बुधवार देर रात कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

महतारी सदन का भूमिपूजन: मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया. दोकड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों को सीएम साय ने धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामवासी धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

1942 से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा: दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निकाली जा रही है. रथ यात्रा की शुरुआत दोकड़ा गांव के पंडित स्वर्गीय सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी ने शुरू किया था.

Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

सीएम का संकल्प पूरा: मंदिर का निर्माण 1968 में किया गया था. मंदिर के जर्जर होने के कारण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने पिछले साल संकल्प लिया था कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे. भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए नया भवन बनाएंगे. मुख्यमंत्री का संकल्प पूरा हुआ. उन्होंने ग्रामवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है.

Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

21 से 27 मई तक कार्यक्रम

22 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह, नेत्र उनिजन

23 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश, एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान

24 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, यज्ञ हवन

25 मई को श्री जगन्नाथ स्वामी जी, बलभ्रद्र जी, सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या भव्य कलश यात्रा अधिवास

27 मई को प्रातः 8 बजे पूर्णाहूति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण, जिसमें ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा ओडिशा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद महाप्रसाद वितरण और समापन होगा.

छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन, रेल यात्रियों को सौगात, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
ETV भारत का बड़ा असर, पीजी कॉलेज की दुर्दशा सुधारने कलेक्टर खुद पहुंचे, प्रभारी प्राचार्य और कलेक्टर ने कहा धन्यवाद
अबूझमाड़ में 27 नक्सलियों का एनकाउंटर, इनामी नक्सली बसवराजू ढेर, पीएम मोदी और अमित शाह ने जवानों को दी बधाई

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय, बुधवार देर रात कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

महतारी सदन का भूमिपूजन: मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया. दोकड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों को सीएम साय ने धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामवासी धर्म कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

1942 से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा: दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निकाली जा रही है. रथ यात्रा की शुरुआत दोकड़ा गांव के पंडित स्वर्गीय सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी ने शुरू किया था.

Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

सीएम का संकल्प पूरा: मंदिर का निर्माण 1968 में किया गया था. मंदिर के जर्जर होने के कारण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने पिछले साल संकल्प लिया था कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे. भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए नया भवन बनाएंगे. मुख्यमंत्री का संकल्प पूरा हुआ. उन्होंने ग्रामवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है.

Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)
Jagannath Temple Jashpur
संकल्प हुआ पूरा (ETV Bharat)

21 से 27 मई तक कार्यक्रम

22 मई को सुबह 7 बजे से सूर्य पूजन, गौ पूजन, मंदिर प्रवेश, पार्श्व विग्रह, नेत्र उनिजन

23 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, शिखर कलश, एवं नीलचक्र स्थापना, पार्श्व विग्रह महास्नान

24 मई को प्रातः 7 बजे से सूर्य पूजन, मंडल पूजन, यज्ञ हवन

25 मई को श्री जगन्नाथ स्वामी जी, बलभ्रद्र जी, सुभद्रा जी का मंदिर प्रवेश एवं संध्या भव्य कलश यात्रा अधिवास

27 मई को प्रातः 8 बजे पूर्णाहूति, दधीभंजन एवं नगर भ्रमण, जिसमें ओडिशा की कीर्तन मंडली द्वारा ओडिशा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद महाप्रसाद वितरण और समापन होगा.

छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन, रेल यात्रियों को सौगात, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
ETV भारत का बड़ा असर, पीजी कॉलेज की दुर्दशा सुधारने कलेक्टर खुद पहुंचे, प्रभारी प्राचार्य और कलेक्टर ने कहा धन्यवाद
अबूझमाड़ में 27 नक्सलियों का एनकाउंटर, इनामी नक्सली बसवराजू ढेर, पीएम मोदी और अमित शाह ने जवानों को दी बधाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.