ETV Bharat / state

'ईद की नमाज में शामिल होकर धोखा दिया, हमारा Waqf लूट लिया', CM नीतीश के खिलाफ लगा पोस्टर - POSTER AGAINST NITISH KUMAR

वक्फ पर आरजेडी ने नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाया है. जिसमें उन पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया गया है.

Poster against Nitish Kumar
नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 10, 2025 at 2:30 PM IST

3 Min Read

पटना: वक्फ को लेकर एक तरफ जहां मुसलमानों में नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी है, वहीं आरजेडी भी हमलावर है. बयानबाजी के साथ-साथ लगातार पोस्टरबाजी हो रही है. एक बार फिर सीएम के विरोध में पटना में पोस्टर लगा है. जिसमें उन पर मुस्लिम समाज को 'धोखा' देने का आरोप लगा है. इफ्तार पार्टी के बहाने वक्फ बोर्ड छीनने का भी इल्जाम लगाया गया है.

नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर: पटना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बनाकर उनको कांटों भरी कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट लिया वक्फ बोर्ड हमारा'.

पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ लगा पोस्टर (ETV Bharat)

'मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपा': इस पोस्टर में एक छोटी तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में आगे लिखा है, 'ईद की नमाज में शामिल होकर भी धोखा दिया. शुक्रिया नीतीश जी, अब कब्रिस्तान और मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद होगा तो जिम्मेदार आप होंगे. अपनी कुर्सी की चाहत में आप मुसलमानों के भरोसे से खेल गए, उसके लिए शुक्रिया. जो सबका होता है, वो किसी का नहीं होता है.'

वक्फ पर जेडीयू ने किया सरकार का समर्थन: वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के तमाम सांसदों ने केंद्र सरकार के समर्थन में वोट डाला था. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जिस मजबूती के साथ विधेयक का समर्थन किया था, उससे मुसलमानों में काफी नाराजगी है.

जेडीयू के मुस्लिम नेता भी नाराज: वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के रुख से मुस्लिम समाज में काफी गुस्सा है. पिछले दिनों इसको लेकर पटना में कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था. वहीं, जनता दल यूनाइटेड के अंदर में भी इसको लेकर नाराजगी दिखने लगी है. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियाबी समेत कई नेता खुलकर अपनी नाराजती जता चुके हैं. वहीं कई अन्य नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि मंत्री जमा खान और प्रवक्ता अंजुम आरा जैसे नेता पार्टी के फैसले को जायज ठहरा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

'वक्फ पर धोखा.. RSS सर्टिफाइड CM चीटीश कुमार!' नीतीश के खिलाफ पटना में लगा पोस्टर

बिहार चुनाव से पहले वक्फ पर JDU में बेचैनी! कुछ मुस्लिम नेता नीतीश के साथ तो कुछ छोड़ रहे हैं पार्टी

वक्फ पर JDU में बगावत? गुलाम रसूल बलियावी ने कहा- सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं

पटना: वक्फ को लेकर एक तरफ जहां मुसलमानों में नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी है, वहीं आरजेडी भी हमलावर है. बयानबाजी के साथ-साथ लगातार पोस्टरबाजी हो रही है. एक बार फिर सीएम के विरोध में पटना में पोस्टर लगा है. जिसमें उन पर मुस्लिम समाज को 'धोखा' देने का आरोप लगा है. इफ्तार पार्टी के बहाने वक्फ बोर्ड छीनने का भी इल्जाम लगाया गया है.

नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर: पटना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बनाकर उनको कांटों भरी कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, इफ्तार कराकर लूट लिया वक्फ बोर्ड हमारा'.

पटना में नीतीश कुमार के खिलाफ लगा पोस्टर (ETV Bharat)

'मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपा': इस पोस्टर में एक छोटी तस्वीर भी दिखाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार मुसलमानों के पीठ में छुरा घोंपते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में आगे लिखा है, 'ईद की नमाज में शामिल होकर भी धोखा दिया. शुक्रिया नीतीश जी, अब कब्रिस्तान और मस्जिद की जमीन को लेकर विवाद होगा तो जिम्मेदार आप होंगे. अपनी कुर्सी की चाहत में आप मुसलमानों के भरोसे से खेल गए, उसके लिए शुक्रिया. जो सबका होता है, वो किसी का नहीं होता है.'

वक्फ पर जेडीयू ने किया सरकार का समर्थन: वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड के तमाम सांसदों ने केंद्र सरकार के समर्थन में वोट डाला था. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जिस मजबूती के साथ विधेयक का समर्थन किया था, उससे मुसलमानों में काफी नाराजगी है.

जेडीयू के मुस्लिम नेता भी नाराज: वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के रुख से मुस्लिम समाज में काफी गुस्सा है. पिछले दिनों इसको लेकर पटना में कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था. वहीं, जनता दल यूनाइटेड के अंदर में भी इसको लेकर नाराजगी दिखने लगी है. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियाबी समेत कई नेता खुलकर अपनी नाराजती जता चुके हैं. वहीं कई अन्य नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि मंत्री जमा खान और प्रवक्ता अंजुम आरा जैसे नेता पार्टी के फैसले को जायज ठहरा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:

'वक्फ पर धोखा.. RSS सर्टिफाइड CM चीटीश कुमार!' नीतीश के खिलाफ पटना में लगा पोस्टर

बिहार चुनाव से पहले वक्फ पर JDU में बेचैनी! कुछ मुस्लिम नेता नीतीश के साथ तो कुछ छोड़ रहे हैं पार्टी

वक्फ पर JDU में बगावत? गुलाम रसूल बलियावी ने कहा- सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.