पटना: ईडी की पूछताछ के बाद पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लालू यादव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगायी गई है. इसमें लिखा है 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा. टाइगर अभी जिंदा है.' यह पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय और इनकम टैक्स समेत अलग-अलग स्थानों पर लगायी गई है.
ईडी पूछताछ के बाद लगा लालू का पोस्टर: पोस्टर बुधवार को राबड़ी लालू के नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश होने के बाद लगाया गया है. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है. उनपर अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है और मामले में ईडी की जांच चल रही है. मंगलवार 18 मार्च को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ हुई. वहीं बुधवार 19 मार्च को लालू यादव से पूछताछ हुई.
'नरेंद्र मोदी और नीतीश टाइगर': आरजेडी के पोस्टर पर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हमला किया और कहा कि "टाइगर तो केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं और लोग खाल ओढ़े हुये हैं. 2025 विधानसभा चुनाव में उन्हें पता चल जाएगा कि असली टाइगर कौन है."
'लालू टाइगर हैं': वहीं आरजेडी के मुकेश रोशन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव टाइगर हैं. नीतीश कुमार तो पैर पकड़ने वाले मुख्यमंत्री हैं. उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी होना चाहिए. नीतीश कुमार की जो स्थिति है बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए.
"सत्ता पक्ष के लोग शराब के धंधे में लगे हुए हैं. उन लोगों की सरकार आई तो ये लोग जेल में रहेंगे."- मुकेश रोशन, आरजेडी विधायक
ये भी पढ़ें
लालू यादव से ED की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में देना होगा इन सवालों का जवाब
राबड़ी देवी और तेजप्रताप से ED की लंबी पूछताछ, कल लालू यादव की बारी, लैंड फॉर जॉब घोटाले में एक्शन