पटना: आज संविधान निर्माता 'भारत रत्न' डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती है. इस दिन राजनीतिक दलों की ओर से बाबा साहेब के बहाने दलितों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही विरोधियों को दलित विरोधी भी साबित करने का प्रयास हो रहा है. इसी कड़ी में पटना में लालू परिवार के खिलाफ पोस्टर लगाकर याद दिलाई जा रही है कि दलितों और वंचितों के अपमान को बिहार कभी नहीं भूलेगा.
तेजस्वी यादव के खिलाफ लगा पोस्टर: पहले पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है. जिसमें लिखा है, 'दलितों-वंचितों के अपमान को भूलेगा नहीं बिहार. तेजस्वी यादव ने दलित आरजेडी नेता को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही महिला विधायक संगीता कुमारी को दलित होने की वजह से गालियां दी जाती थी.'
लालू और तेजप्रताप पर दलित विरोधी होने का आरोप: वहीं, दूसरे पोस्टर में लालू और तेजप्रताप यादव की तस्वीर लगी. साथ ही कैप्शन के साथ लिखा है, 'दलितों-वंचितों के अपमान को भूलेगा नहीं बिहार. आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने मांझी समाज पर विवादित बयान दिया था. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर अभद्र टिप्पणी की थी.'

स्कैन कोड भी जारी: इस पोस्टर में आरजेडी और लालू परिवार को दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया दया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर जंगजराज के अत्याचार को जानना है तो स्कैन कोड भी स्कैन करें.
तेजस्वी ने दलित के घर में खाया सत्तू: उधर, अंबेडकर जयंती और सतुआनी पर्व के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दलित वोट बैंक को साधने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर जाकर दलित परिवार के घर में सत्तू खाया. उन्होंने दावा किया कि लालू यादव हमेशा से दलित उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे हैं. वहीं, अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
बाबासाहेब डॉ #bhimraoambedkar जी द्वारा लिखे संविधान से दलितों, आदिवासियों, वंचितों को उनके अधिकार मिले, समानता का भाव मिला, जागरूकता और प्रेरणा मिली, अन्याय के दुष्चक्र से मुक्ति मिली!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 14, 2025
समस्त बहुजन समाज बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी और उनके द्वारा रचे गए संविधान के प्रति आभारी… pic.twitter.com/Ow9fBz7kBg
ये भी पढे़ं: सतुआनी पर तेजस्वी ने दलित के घर पहुंचकर चखा सत्तू का स्वाद