ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इन तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, रहें सतर्क - UTTARAKHAND RAIN ALERT

उत्तराखंड में आज फिर झमाझम बारिश के आसार है. जिससे तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

Uttarakhand weather alert
उत्तराखंड में बारिश की संभावना (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 13, 2025 at 7:10 AM IST

Updated : April 13, 2025 at 7:17 AM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार अपने तेवर दिखा रहा है. बीते दिनों बारिश से तापमान में गिरावट आई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में राहत के बाद फिर चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना: देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है.जबकि आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30°C व 15°C के लगभग रहने की संभावना है.

बारिश से जनजीवन प्रभावित: उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली है. जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गरज रही है. बीते दिन बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की 41 बकरियों की मौत हो गई.

बारिश से भूस्खलन की घटना: वहीं गढ़वाल मंडल के चमोली जनपद के थराली में भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते चमोली और नंदप्रयाग में भूस्खलन की घटना घटित हुई. भारी बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आ गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी है. आम और लीची की फसल के लिए यह बारिश वरदान मानी जा रही है. जिससे किसानों को उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है.

पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार अपने तेवर दिखा रहा है. बीते दिनों बारिश से तापमान में गिरावट आई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में राहत के बाद फिर चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना: देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है.जबकि आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30°C व 15°C के लगभग रहने की संभावना है.

बारिश से जनजीवन प्रभावित: उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदली है. जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान हैं तो वहीं पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गरज रही है. बीते दिन बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की 41 बकरियों की मौत हो गई.

बारिश से भूस्खलन की घटना: वहीं गढ़वाल मंडल के चमोली जनपद के थराली में भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते चमोली और नंदप्रयाग में भूस्खलन की घटना घटित हुई. भारी बारिश से कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आ गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी है. आम और लीची की फसल के लिए यह बारिश वरदान मानी जा रही है. जिससे किसानों को उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है.

पढ़ें-

Last Updated : April 13, 2025 at 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.