ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड में आज फिर बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में बारिश के आसार (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 23, 2025 at 7:14 AM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों में व शेष जनिदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.राज्य के देहरादून तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं टिहर, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ कुछ दौर होने की संभावना है, कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है.

पढ़ें: ग्लेशियर झीलों के पास लगाया जाएगा सेंसर और कैमरा, आबादी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सायरन, जानें कारण

देहरादून: उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

गौर हो कि देहरादून मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों में व शेष जनिदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.राज्य के देहरादून तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं टिहर, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश गरज व चमक के साथ कुछ दौर होने की संभावना है, कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है.

पढ़ें: ग्लेशियर झीलों के पास लगाया जाएगा सेंसर और कैमरा, आबादी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे सायरन, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.