ETV Bharat / state

इंदौर मेट्रो की शुरुआत के साथ राजनीति शुरू, नेताओं में श्रेय लेने की लगी होड़ - POLITICS STARTED ON INDORE METRO

इंदौर में सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो को लेकर लगवाए पोस्टर, कांग्रेस नेता ने बताया श्रेय लेने की राजनीति.

Politics started on Indore Metro
इंदौर मेट्रो की शुरुआत के साथ राजनीति शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 10:53 PM IST

2 Min Read

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इंदौर ने आज से लोक परिवहन के नए युग में प्रवेश किया है. मेट्रो ट्रेन की शुरुआत के साथ ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है. भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने पोस्टर जारी कर मेट्रो को इंदौर में विकास की नई राह की शुरुआत बताई. पोस्टर जारी होते ही कांग्रेस ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.

शंकर लालवानी ने लगवाए पोस्टर

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट पर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा श्रेय लेने की राजनीति सालों से चली आ रही है. मेट्रो का उद्घाटन होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों श्रेय लेने की होड़ में लग गई हैं. भाजपा सांसद शंकर लालवानी द्वारा मेट्रो की शुरुआत को लेकर जारी किया गया पोस्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्टर में लिखा है कि "इंदौर में विकास की नई राह कि मेट्रो से होगी शुरुआत." इसमें प्रधानमंत्री को हरी झंडी दिखाते हुए दिखाया गया.

भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़: कांग्रेस

इस पोस्टर के ऊपर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पोस्टर लगा हुआ है. इन पोस्टरों के पास में मंत्री कैलाश विजयवर्गी और तुलसी सिलावट के भी पोस्टर लगे हुए है. भाजपा नेताओं द्वारा लगवाए गए पोस्टरों पर कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, "सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक मेट्रो ट्रेन उद्घाटन को अपनी बड़ी उपलब्धी बता रहे हैं. श्रेय लेने के लिए होड़ लग गई है.

'भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता ले सकता है श्रेय'

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया एनालिस्ट विनोद द्विवेदी ने इन पोस्टरों को बीजेपी की अंदरूनी राजनीति बताया है. उनका कहना है कि "बीजेपी में अब नेता इतने हो गए हैं कि सब अपना अपना श्रेय लेने में लगे हुए हैं. शंकर सांसद लालवानी का यह पोस्टर इसी को दर्शा रहा है." वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा, "बीजेपी में सभी लोग कार्यकर्ता है और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का शुभारंभ किया है. यह बीजेपी का कार्यक्रम था और इसका श्रेय छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी ले सकता है."

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इंदौर ने आज से लोक परिवहन के नए युग में प्रवेश किया है. मेट्रो ट्रेन की शुरुआत के साथ ही श्रेय लेने की होड़ मच गई है. भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने पोस्टर जारी कर मेट्रो को इंदौर में विकास की नई राह की शुरुआत बताई. पोस्टर जारी होते ही कांग्रेस ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.

शंकर लालवानी ने लगवाए पोस्टर

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट पर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा श्रेय लेने की राजनीति सालों से चली आ रही है. मेट्रो का उद्घाटन होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों श्रेय लेने की होड़ में लग गई हैं. भाजपा सांसद शंकर लालवानी द्वारा मेट्रो की शुरुआत को लेकर जारी किया गया पोस्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस पोस्टर में लिखा है कि "इंदौर में विकास की नई राह कि मेट्रो से होगी शुरुआत." इसमें प्रधानमंत्री को हरी झंडी दिखाते हुए दिखाया गया.

भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़: कांग्रेस

इस पोस्टर के ऊपर मुख्यमंत्री मोहन यादव का पोस्टर लगा हुआ है. इन पोस्टरों के पास में मंत्री कैलाश विजयवर्गी और तुलसी सिलावट के भी पोस्टर लगे हुए है. भाजपा नेताओं द्वारा लगवाए गए पोस्टरों पर कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, "सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक मेट्रो ट्रेन उद्घाटन को अपनी बड़ी उपलब्धी बता रहे हैं. श्रेय लेने के लिए होड़ लग गई है.

'भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता ले सकता है श्रेय'

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया एनालिस्ट विनोद द्विवेदी ने इन पोस्टरों को बीजेपी की अंदरूनी राजनीति बताया है. उनका कहना है कि "बीजेपी में अब नेता इतने हो गए हैं कि सब अपना अपना श्रेय लेने में लगे हुए हैं. शंकर सांसद लालवानी का यह पोस्टर इसी को दर्शा रहा है." वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा, "बीजेपी में सभी लोग कार्यकर्ता है और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का शुभारंभ किया है. यह बीजेपी का कार्यक्रम था और इसका श्रेय छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी ले सकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.