ETV Bharat / state

दुर्ग में हुए दुष्कर्म पर सियासत तेज, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने, पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन जारी - ACCUSED PRODUCED IN DURG COURT

वारदात को अंजाम देने वाले सगे चाचा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ACCUSED PRODUCED IN DURG COURT
दुर्ग में हुए दुष्कर्म पर सियासत तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 1:08 PM IST

3 Min Read

दुर्ग: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात में आरोपी चाचा को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपी चाचा पर अपनी ही भतीजी से गलत काम करने और उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप है. सोमवार को बच्ची के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. आज भी नाराज परिजन थाने पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस के आला अफसरों ने साफ कहा है कि दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा. बावजूद इसके पीड़ित के परिजन आज फिर थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चाचा गया जेल: पुलिस की जांच और सबूतों के आधार पर ये बात सामने आई कि आरोपी ने बच्ची के साथ अनाचार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस ने कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तब ये खुलासा हुआ कि घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्ची का चाचा ही है. पुलिस ने आज आरोपी को दुर्ग कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा है.

पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन जारी (ETV Bharat)

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, सियासत तेज: मासूम बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि शासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. हम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे.

बीजेपी विधायक की अपील: बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने भी दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. बीजेपी विधायक ने वकीलों से अपील करते हुए कहा कि आरोपी का केस कोई वकील नहीं लड़े. विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई कराने और सजा दिलाने की मांग की है.

विधायक गजेंद्र यादव पर तंज: रविवार को हुई इस घिनौनी वारदात के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोग और कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव इस मुद्दे पर मौन धारण किए हुए हैं. स्थानीय विधायक होने के बाद भी वो पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि
दुर्ग में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, हत्या की ये थी वजह
ठगों ने महिला वकील को लगाया 41 लाख का चूना, क्रिप्टो करेंसी में ठगी का पैसा निवेश, पुलिस को मिली नोट गिनने की मशीन
जेल में बंदी खा रहे काजू केले और संतरा, सब माता रानी की है कृपा
दुर्ग में डिजिटल अरेस्ट वाला महाठग गिरफ्तार, बड़े गिरोह का हुआ खुलासा, 49 लाख से ज्यादा का फ्रॉड

दुर्ग: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात में आरोपी चाचा को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपी चाचा पर अपनी ही भतीजी से गलत काम करने और उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप है. सोमवार को बच्ची के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. आज भी नाराज परिजन थाने पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस के आला अफसरों ने साफ कहा है कि दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा. बावजूद इसके पीड़ित के परिजन आज फिर थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चाचा गया जेल: पुलिस की जांच और सबूतों के आधार पर ये बात सामने आई कि आरोपी ने बच्ची के साथ अनाचार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. शुरुआती जांच में पुलिस ने कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तब ये खुलासा हुआ कि घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक बच्ची का चाचा ही है. पुलिस ने आज आरोपी को दुर्ग कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा है.

पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन जारी (ETV Bharat)

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, सियासत तेज: मासूम बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि शासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. हम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे.

बीजेपी विधायक की अपील: बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने भी दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. बीजेपी विधायक ने वकीलों से अपील करते हुए कहा कि आरोपी का केस कोई वकील नहीं लड़े. विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सुनवाई कराने और सजा दिलाने की मांग की है.

विधायक गजेंद्र यादव पर तंज: रविवार को हुई इस घिनौनी वारदात के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय लोग और कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव इस मुद्दे पर मौन धारण किए हुए हैं. स्थानीय विधायक होने के बाद भी वो पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि
दुर्ग में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, हत्या की ये थी वजह
ठगों ने महिला वकील को लगाया 41 लाख का चूना, क्रिप्टो करेंसी में ठगी का पैसा निवेश, पुलिस को मिली नोट गिनने की मशीन
जेल में बंदी खा रहे काजू केले और संतरा, सब माता रानी की है कृपा
दुर्ग में डिजिटल अरेस्ट वाला महाठग गिरफ्तार, बड़े गिरोह का हुआ खुलासा, 49 लाख से ज्यादा का फ्रॉड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.