ETV Bharat / state

हिमाचल में चुनाव हारे नेता नहीं करेंगे सरकारी समारोहों का उद्घाटन? कैबिनेट में जाएगा मामला - CHIEF GUEST GOVT FUNCTIONS HIMACHAL

जिला स्तरीय मेलों सहित सरकारी समारोहों में किसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है, इसको लेकर सरकार एक समिति गठित करेगी.

मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 22, 2025 at 8:04 AM IST

Updated : March 22, 2025 at 8:21 AM IST

4 Min Read

शिमला: हिमाचल में चुनाव हारे हुए नेता सरकारी समारोह का उद्घाटन नहीं करेंगे. सुंदरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का उद्घाटन चुनाव हारे नेता से कराए जाने को लेकर विधायक राकेश जम्वाल ने विधानसभा में सवाल उठाया था.

सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कि, 'प्रदेश सरकार राज्य और जिला स्तरीय मेलों सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी समारोहों में किसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है, इसको लेकर सरकार एक समिति गठित करेगी, जो इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश तय करेगी, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, ताकि मुख्य अतिथि के रूप में किसे आमंत्रित किया जा सकता है, इस पर कोई विवाद न रहे.सरकार इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में भी बैठक करेगी और इसमें विपक्ष के सदस्यों को भी बुलाया जाएगा. ये मामला भाषा संस्कृति विभाग से भी जुड़ा है, इसलिए विभाग भी अपने दिशा निर्देश जारी करेगा. जब वो विपक्ष में थे तो हरोली में प्रदेश के सबसे बड़े पुल के उद्घाटन में भी पूर्व सरकार ने पट्टिका में हरोली से हारे हुए उम्मीदवार का नाम लिख दिया था.'

विक्रमादित्य सिंह ने किया राकेश जम्वाल का समर्थन

वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राकेश जम्वाल जी का कंसर्न बहुत जैनुइन है.मेरा विधानसभा क्षेत्र नया है और जब से ये विधानसभा क्षेत्र बना है वहां से कांग्रेस पार्टी का विधायक ही जीत रहा है, लेकिन जब से यह विधानसभा क्षेत्र बना है. वहां से कोई भी भाजपा का विधायक नहीं रहा है. पिछले 5 वर्षों के दौरान वहां ऐसी विडम्बना रही कि जो केवल चुनाव लड़े थे, वो जिला स्तर के कार्यक्रमों में भी जाते थे. ऐसे में इस मुद्दे पर स्पष्ट निर्देशों की जरूरत है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इसी मुद्दे पर कहा कि, 'किसी भी विवाद से बचने के लिए दिशा-निर्देश तय करने की आवश्यकता है. इस मुद्दे को विधानसभा की प्रोटोकॉल समिति के समक्ष रखा जाएगा. ये मुद्दा विधायक संस्था की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है और दिशा निर्देश से ये सुनिश्चित होगा कि इस मुद्दे पर कोई विवाद न हो. वो इस मामले पर व्यक्तिगत संज्ञान ले रहे हैं.'

ये था सवाल

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पराजित उम्मीदवार जिला स्तरीय मेलों सहित महत्वपूर्ण समारोहों में मुख्य अतिथि बन रहे है. सुंदरनगर में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में पराजित उम्मीदवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है. ये राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला है और इसके उद्घाटन में हमेशा प्रदेश सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक आते रहे हैं, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मंडी जिला में दो घटनाएं द्रंग विधानसभा क्षेत्र और सुंदरनगर में हुई थी. चुनाव में हारे हुए व्यक्तियों के नाम उद्घाटन पट्टिकाओं पर लिखे गए थे.

राकेश जम्वाल ने कहा कि हमने सदन में यह मामला उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डायरेक्शन दी कि पूरे प्रदेश में ऐसा कहीं नहीं होगा. किसी भी सरकारी कार्यक्रम में उ‌द्घाटन की पट्टिकाओं में और सरकारी कार्यक्रमों में कोई संवैधानिक पद पर जो व्यक्ति न हो, वह नहीं जाएगा. ये राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला है. इस समारोह में मंत्री राजेश धर्माणी जा रहे हैं, लेकिन उद्घाटन में जो व्यक्ति दो बार चुनाव हारा है और किसी संवैधानिक पद पर नहीं है. ऐसा व्यक्ति उस राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का उद्घाटन करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में जरूरत के हिसाब से खोले जाएंगे नए संस्थान, बजट सहित स्टाफ का पहले ही किया जाएगा इंतजाम"

शिमला: हिमाचल में चुनाव हारे हुए नेता सरकारी समारोह का उद्घाटन नहीं करेंगे. सुंदरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का उद्घाटन चुनाव हारे नेता से कराए जाने को लेकर विधायक राकेश जम्वाल ने विधानसभा में सवाल उठाया था.

सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कि, 'प्रदेश सरकार राज्य और जिला स्तरीय मेलों सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी समारोहों में किसे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है, इसको लेकर सरकार एक समिति गठित करेगी, जो इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश तय करेगी, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, ताकि मुख्य अतिथि के रूप में किसे आमंत्रित किया जा सकता है, इस पर कोई विवाद न रहे.सरकार इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में भी बैठक करेगी और इसमें विपक्ष के सदस्यों को भी बुलाया जाएगा. ये मामला भाषा संस्कृति विभाग से भी जुड़ा है, इसलिए विभाग भी अपने दिशा निर्देश जारी करेगा. जब वो विपक्ष में थे तो हरोली में प्रदेश के सबसे बड़े पुल के उद्घाटन में भी पूर्व सरकार ने पट्टिका में हरोली से हारे हुए उम्मीदवार का नाम लिख दिया था.'

विक्रमादित्य सिंह ने किया राकेश जम्वाल का समर्थन

वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राकेश जम्वाल जी का कंसर्न बहुत जैनुइन है.मेरा विधानसभा क्षेत्र नया है और जब से ये विधानसभा क्षेत्र बना है वहां से कांग्रेस पार्टी का विधायक ही जीत रहा है, लेकिन जब से यह विधानसभा क्षेत्र बना है. वहां से कोई भी भाजपा का विधायक नहीं रहा है. पिछले 5 वर्षों के दौरान वहां ऐसी विडम्बना रही कि जो केवल चुनाव लड़े थे, वो जिला स्तर के कार्यक्रमों में भी जाते थे. ऐसे में इस मुद्दे पर स्पष्ट निर्देशों की जरूरत है.

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इसी मुद्दे पर कहा कि, 'किसी भी विवाद से बचने के लिए दिशा-निर्देश तय करने की आवश्यकता है. इस मुद्दे को विधानसभा की प्रोटोकॉल समिति के समक्ष रखा जाएगा. ये मुद्दा विधायक संस्था की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है और दिशा निर्देश से ये सुनिश्चित होगा कि इस मुद्दे पर कोई विवाद न हो. वो इस मामले पर व्यक्तिगत संज्ञान ले रहे हैं.'

ये था सवाल

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पराजित उम्मीदवार जिला स्तरीय मेलों सहित महत्वपूर्ण समारोहों में मुख्य अतिथि बन रहे है. सुंदरनगर में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में पराजित उम्मीदवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है. ये राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला है और इसके उद्घाटन में हमेशा प्रदेश सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक आते रहे हैं, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मंडी जिला में दो घटनाएं द्रंग विधानसभा क्षेत्र और सुंदरनगर में हुई थी. चुनाव में हारे हुए व्यक्तियों के नाम उद्घाटन पट्टिकाओं पर लिखे गए थे.

राकेश जम्वाल ने कहा कि हमने सदन में यह मामला उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डायरेक्शन दी कि पूरे प्रदेश में ऐसा कहीं नहीं होगा. किसी भी सरकारी कार्यक्रम में उ‌द्घाटन की पट्टिकाओं में और सरकारी कार्यक्रमों में कोई संवैधानिक पद पर जो व्यक्ति न हो, वह नहीं जाएगा. ये राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला है. इस समारोह में मंत्री राजेश धर्माणी जा रहे हैं, लेकिन उद्घाटन में जो व्यक्ति दो बार चुनाव हारा है और किसी संवैधानिक पद पर नहीं है. ऐसा व्यक्ति उस राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का उद्घाटन करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में जरूरत के हिसाब से खोले जाएंगे नए संस्थान, बजट सहित स्टाफ का पहले ही किया जाएगा इंतजाम"

Last Updated : March 22, 2025 at 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.