ETV Bharat / state

दिल्ली में ईद की नमाज पर AIMIM प्रवक्ता शोएब जमाई का बयान, 'जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी होगी नमाज' - DELHI EID NAMAZ

दिल्ली बीजेपी के कई विधायकों ने सड़क पर नमाज पर रोक लगाने की मांग की, AIMIM के प्रवक्ता ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया.

POLITICAL UPROAR ON EID NAMAZ
जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी होगी नमाज-AIMIM प्रवक्ता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : March 28, 2025 at 11:13 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली : दिल्ली में ईद पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले संभल और मेरठ में सड़क पर नमाज के खिलाफ फरमान जारी हुआ और अब यह मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है. गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के कई विधायकों ने एक सुर में सड़क पर नमाज पर रोक लगाने की मांग की. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

इस मांग पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रवक्ता डॉ. शोएब जमाई ने बीजेपी नेताओं की टिप्पणी की निंदा की है. डॉ. शोएब जमाई ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर बीजेपी का बयान न केवल अनुचित है, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ भी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में ईद की नमाज छत पर भी पढ़ी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी.

AIMIM के प्रवक्ता ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया (ETV BHARAT)

शोएब जमाई ने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया कि 'भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं , दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली..यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी. ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी. कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए बंद नहीं किया जा सकता'. व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है.

पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर शोएब जमाई ने 2 मिनट का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने ईद की नमाज को लेकर कई बातें कही है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब कांवड़ के समय हाईवे को रोका जा सकता है तो ईद के लिए भी दिल्ली पुलिस व्यवस्था करवा सकती है. जरूरत पड़ी तो ईद की नमाज छत पर भी होगी और सड़कों पर भी .

ये भी पढ़ें :

जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, खुले में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं

जोर पकड़ रही नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग, शकरपुर में सड़क पर उतरे व्यापारी

नई दिल्ली : दिल्ली में ईद पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले संभल और मेरठ में सड़क पर नमाज के खिलाफ फरमान जारी हुआ और अब यह मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है. गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के कई विधायकों ने एक सुर में सड़क पर नमाज पर रोक लगाने की मांग की. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

इस मांग पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रवक्ता डॉ. शोएब जमाई ने बीजेपी नेताओं की टिप्पणी की निंदा की है. डॉ. शोएब जमाई ने कहा कि ईद की नमाज को लेकर बीजेपी का बयान न केवल अनुचित है, बल्कि यह धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ भी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली में ईद की नमाज छत पर भी पढ़ी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी.

AIMIM के प्रवक्ता ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया (ETV BHARAT)

शोएब जमाई ने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया कि 'भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं , दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली..यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी. ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी. कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए बंद नहीं किया जा सकता'. व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है.

पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर शोएब जमाई ने 2 मिनट का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने ईद की नमाज को लेकर कई बातें कही है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब कांवड़ के समय हाईवे को रोका जा सकता है तो ईद के लिए भी दिल्ली पुलिस व्यवस्था करवा सकती है. जरूरत पड़ी तो ईद की नमाज छत पर भी होगी और सड़कों पर भी .

ये भी पढ़ें :

जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, खुले में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं

जोर पकड़ रही नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग, शकरपुर में सड़क पर उतरे व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.