ETV Bharat / state

'हमें कोई धकिया नहीं सकता, विधानसभा चुनाव होने दीजिए, BJP-JDU और RJD की नाक में दम कर देंगे' - Prashant Kishor

Jan Suraaj Coordinator Prashant Kishor : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बिहार के तमाम पंचायत का वह दौरा कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दावा किया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगे और तमाम दलों को चुनौती देंगे.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 4:25 PM IST

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के प्रमुख दलों के दांत खट्टे कर देने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं, इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है. मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं. मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा.

प्रशांत किशोर का दावा : पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी. भाजपा ने पूरे भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे. भाजपा वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं. अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मानकर चलिए कि जीतने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे.

'हमे कोई धकिया नहीं सकता' : प्रशांत किशोर ने कहा कि वो सोच समझ कर आए हैं कि ये कठिन काम है, इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी? कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा? सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं.

''हम बिहार के लड़के हैं. देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है. तो ये नेता मेरा क्या करेंगे. एक बार समाज के लोग खड़े हो गए तो जन बल के आगे कोई बल खड़ा होने वाला नहीं है. इसलिए बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ये भी पढ़ें-

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के प्रमुख दलों के दांत खट्टे कर देने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं, इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है. मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं. मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा.

प्रशांत किशोर का दावा : पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी. भाजपा ने पूरे भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे. भाजपा वाले हुए 100 पार? जितना पैसा लगाना था उन्होंने लगा दिया पर कुछ नहीं हुआ. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं. अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मानकर चलिए कि जीतने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे.

'हमे कोई धकिया नहीं सकता' : प्रशांत किशोर ने कहा कि वो सोच समझ कर आए हैं कि ये कठिन काम है, इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी? कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा? सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं.

''हम बिहार के लड़के हैं. देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है. तो ये नेता मेरा क्या करेंगे. एक बार समाज के लोग खड़े हो गए तो जन बल के आगे कोई बल खड़ा होने वाला नहीं है. इसलिए बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 26, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.