हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में दिल्ली, गाजियाबाद के युवकों को नशे की हालत में रील बनाना महंगा पड़ गया. हरिद्वार के दिल्ली देहरादून मुख्य मार्ग पर गाड़ी रोक कर रील बना रहे युवकों की शिकायत पुलिस से की गई तो हरिद्वार पुलिस ने शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों का चालान किया. साथ ही कहा कि यातायात नियमों व धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र कुरुकुल कांगड़ी हाईवे पर दिल्ली, गाजियाबाद के युवकों द्वारा नशे में गाड़ी चलाकर गाड़ी के ऊपर चढ़कर रील बनाकर हुडदंग करने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर कनखल थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने धीरज,निवासी गांव उसमानपुर थाना उसमानपुर दिल्ली, शैलेन्द्र निवासी D-153 गली नंबर 3 करावालनगर दिल्ली व मोहित नारायण सिंह निवासी गणोली थाना लोनी जिला गाजियाबाद यूपी को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए बाद मेडिकल कर चालान काटा.
साथ ही पुलिस ने कार को भी सीज कर करने की कार्रवाई की. हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार आने वाले यात्रियों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गौर हो कि हरिद्वार में पूर्व में भी हुड़दंग के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं बीते महीने कुछ असामाजिक तत्व गंगा की पवित्रता से खिलवाड़ करते नजर आए थे. यहां कुछ असामाजिक तत्व गंगा घाटों पर शराब का सेवन कर माहौल खराब करते दिखाए दिए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
पढ़ें-हरिद्वार में गंगा घाटों की 'मर्यादा' से खिलवाड़, शराब पीते दिखाई दिए कुछ लोग, नींद से जागी पुलिस
पढ़ें-गंगा घाटों को गोवा बीच समझने वाले ना आएं उत्तराखंड, 'हमें आपकी जरूरत नहीं'