ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गांजे की सबसे बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, कंटेनर के अंदर था खुफिया केबिन, झारखंड से जुड़ा कनेक्शन - POLICE SEIZED GANJA

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो करोड़ का 4 क्विंटल गांजा पकड़ा है.

Etv Bharat
पुलिस ने पकड़ा चार क्विंटल गांजा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 4:38 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 5:31 PM IST

2 Min Read

रुद्रपुर: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और उधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करी की बड़ी खेप का खुलासा किया है. पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी.

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और पुलभट्टा थाना पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच पुलिस को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक कैंटर दिखाई दिया था, जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने कैंटर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और उत्तराखंड से सामान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाता है. इस दौरान वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता है.

इस बार वह रुद्रपुर से फैक्ट्री का सामान झारखंड लेकर गया था. वहीं से वापसी में वो नशे की खेप भरकर ला रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि वो सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखंड से उधम सिंह नगर गांजा लाया था, ताकि उसे यहां भारी मुनाफे में बेच सकें. एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाही की जायेगी.

कंटेनर के अंदर था खुफ‍िया केबिन: कंटेनर के ड्राइविंग सीट और पीछे मॉडिफाई करके केबिन बनाया गया था. इसी केबिन में 4 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा हुआ था. पूछताछ में राजू अली ने बताया कि वह कई बार कंटेनर से इसी तरह गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है.

पढ़ें---

रुद्रपुर: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और उधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करी की बड़ी खेप का खुलासा किया है. पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी.

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और पुलभट्टा थाना पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच पुलिस को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक कैंटर दिखाई दिया था, जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने कैंटर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और उत्तराखंड से सामान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाता है. इस दौरान वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता है.

इस बार वह रुद्रपुर से फैक्ट्री का सामान झारखंड लेकर गया था. वहीं से वापसी में वो नशे की खेप भरकर ला रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि वो सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखंड से उधम सिंह नगर गांजा लाया था, ताकि उसे यहां भारी मुनाफे में बेच सकें. एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाही की जायेगी.

कंटेनर के अंदर था खुफ‍िया केबिन: कंटेनर के ड्राइविंग सीट और पीछे मॉडिफाई करके केबिन बनाया गया था. इसी केबिन में 4 क्विंटल 34 किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा हुआ था. पूछताछ में राजू अली ने बताया कि वह कई बार कंटेनर से इसी तरह गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है.

पढ़ें---

Last Updated : April 11, 2025 at 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.