ETV Bharat / state

बेटी ने पति के साथ मिलकर पिता के घर में की सेंधमारी, साजिश देख पुलिस का भी ठनका माथा - THEFT INCIDENT IN ROORKEE

रुड़की पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर नकदी और ज्वैलरी भी बरामद की.

Roorkee theft incident
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 15, 2025 at 4:16 PM IST

4 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में कारोबारी के घर हुई 90 लाख की नकदी और जेवरात की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि पीड़ित करोबारी की बेटी और दामाद ही निकले, वहीं पुलिस ने दामाद और बेटी के साथ इस घटना में शामिल बेटी के जेठ को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है, पुलिस अब सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.

चोरी की पड़ताल कर रही थी पुलिस: गौर हो कि बीती 10 अप्रैल को मोहम्मद सरवर निवासी अम्बर तालाब ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके अम्बर तालाब स्थित पुराने घर से लगभग 90 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की. उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. जिसपर कोतवाली गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पति पत्नी समेत 3 आरोपियों को दबोच कर लगभग 60 लाख रुपये की नकदी और ज्वैलरी व घटना में शामिल कार बरामद किया गया.

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

बेटी ने बनाई साजिश: बताया गया है कि आरोपी महिला वादी की बेटी है, जिसकी पहली शादी से तलाक होने के बाद उसने साल 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम से शादी कर ली, आरोपी पति अजीम जिम ट्रेनर है, जिसकी रुड़की में फूड सप्लीमेंट की दुकान है. अजीम का बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था, जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पड़ा. आरोपी महिला को पति अजीम के कर्जे के बारे में जानकारी थी, महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी. जिसपर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही, जिसपर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था.

पति को किया वारदात में शामिल: वहीं कुछ समय बीता लेकिन महिला के घरवालों ने कोई मदद नहीं की, आरोपी महिला को शक था कि उसका भाई उन्हें कुछ नहीं लेने देगा, आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता के पैसे पुराने मकान की पहली मंजिल में बने स्लैब में रखते थे, उस मकान की चाबी उसके पिता के पास ही रहती थी. जिसपर आरोपी पति-पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया गया. प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गई और अजीम ने अपनी आई-20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: जिसके बाद महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है और अजीम को साकेत में आने के लिए कहा जहां उसने चाबी अजीम को दे दी. अजीम चुपचाप चाबी लेकर शीबा के पिता के पुराने मकान में गया और वहां से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आईआईटी कैंपस रुड़की में गाड़ा खडी कर दी, शाम को अजीम आईआईटी रुड़की गया और कार के साथ घर आ गया.

नकदी और ज्वैलरी बरामद: वहीं चोरी के रुपयों से कुछ रुपये अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने के लिए दे दिए और बाकी पैसों से भरा बैग अपने किराए के मकान मे छिपा कर रख दिया. आरोपियों ने चोरी के पैसों में से कुछ पैसो से ज्वैलरी व फूड सप्लीमेंट खरीदा और कुछ पैसा अजीम ने अपनी कार की किश्त के दे दिए.वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके किराए के मकान में छिपाए गए बैग जिसमें नकद 48 लाख रुपए और ज्वैलरी बरामद की गई. साथ ही घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार सती मौहल्ले मे शमशान घाट के पास से बरामद की गई. आरोपी अजीम के भाई वसीम को मुखबिर की सूचना पर आजाद नगर चौक से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में कारोबारी के घर हुई 90 लाख की नकदी और जेवरात की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि पीड़ित करोबारी की बेटी और दामाद ही निकले, वहीं पुलिस ने दामाद और बेटी के साथ इस घटना में शामिल बेटी के जेठ को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है, पुलिस अब सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.

चोरी की पड़ताल कर रही थी पुलिस: गौर हो कि बीती 10 अप्रैल को मोहम्मद सरवर निवासी अम्बर तालाब ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके अम्बर तालाब स्थित पुराने घर से लगभग 90 लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की. उधर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. जिसपर कोतवाली गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की (क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पति पत्नी समेत 3 आरोपियों को दबोच कर लगभग 60 लाख रुपये की नकदी और ज्वैलरी व घटना में शामिल कार बरामद किया गया.

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

बेटी ने बनाई साजिश: बताया गया है कि आरोपी महिला वादी की बेटी है, जिसकी पहली शादी से तलाक होने के बाद उसने साल 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम से शादी कर ली, आरोपी पति अजीम जिम ट्रेनर है, जिसकी रुड़की में फूड सप्लीमेंट की दुकान है. अजीम का बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था, जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पड़ा. आरोपी महिला को पति अजीम के कर्जे के बारे में जानकारी थी, महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी. जिसपर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही, जिसपर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था.

पति को किया वारदात में शामिल: वहीं कुछ समय बीता लेकिन महिला के घरवालों ने कोई मदद नहीं की, आरोपी महिला को शक था कि उसका भाई उन्हें कुछ नहीं लेने देगा, आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता के पैसे पुराने मकान की पहली मंजिल में बने स्लैब में रखते थे, उस मकान की चाबी उसके पिता के पास ही रहती थी. जिसपर आरोपी पति-पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया गया. प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गई और अजीम ने अपनी आई-20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: जिसके बाद महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है और अजीम को साकेत में आने के लिए कहा जहां उसने चाबी अजीम को दे दी. अजीम चुपचाप चाबी लेकर शीबा के पिता के पुराने मकान में गया और वहां से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आईआईटी कैंपस रुड़की में गाड़ा खडी कर दी, शाम को अजीम आईआईटी रुड़की गया और कार के साथ घर आ गया.

नकदी और ज्वैलरी बरामद: वहीं चोरी के रुपयों से कुछ रुपये अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने के लिए दे दिए और बाकी पैसों से भरा बैग अपने किराए के मकान मे छिपा कर रख दिया. आरोपियों ने चोरी के पैसों में से कुछ पैसो से ज्वैलरी व फूड सप्लीमेंट खरीदा और कुछ पैसा अजीम ने अपनी कार की किश्त के दे दिए.वहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके किराए के मकान में छिपाए गए बैग जिसमें नकद 48 लाख रुपए और ज्वैलरी बरामद की गई. साथ ही घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार सती मौहल्ले मे शमशान घाट के पास से बरामद की गई. आरोपी अजीम के भाई वसीम को मुखबिर की सूचना पर आजाद नगर चौक से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.