ETV Bharat / state

थाने में गजब चोरी ! पुलिस ने चुराया डोडा-चूरा, कट्टों में अरण्डी का छिलका भरा - POLICE STOLE DODA SAW DUST

जोधपुर में पुलिस वालों ने थाने में कारगुजारी की. मालखाने से रखे जब्त डोडा पोस्त को गायब कर उसमें अरण्डी के छिलके भर दिए.

डोडा चूरा को पुलिस ने किया गायब
डोडा चूरा को पुलिस ने किया गायब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 10, 2025 at 10:23 AM IST

2 Min Read

जोधपुर : जोधपुर में पुलिसकर्मियों ने थाने में जब्त कर मालखाने में रखे डोडा पोस्त ही चुरा लिए. इतना ही नहीं डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके कट्टों में भर दिए, जिससे किसी को पता नहीं चले. हाल ही में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई हुई तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने जांच के बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दो को किया निलंबित : उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि मादक पदार्थ नष्ट करने की कार्रवाई के दौरान पीपाड़ शहर थाने में जब्त 6 कट्टों में भरा डोडा पोस्त बदलकर अरण्डी के छिलके डालने का मामला सामने आया था. उपाधीक्षक शंकरलाल से जांच करवाई गई तो डोडा पोस्त बदलने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसपी कार्यालय में पदस्थापित एएसआई श्रवण व थाने के तत्कालीन मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल लियाकत अली को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पीपाड़ शहर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें. CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट, डोडा चूरा से लेकर MD पाउडर और हेरोइन भी

दरअसल, पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग मामले में डोडा पोस्त से भरे छह कट्टे जब्त किए थे. इनमें 42 किलो डोडा पोस्त भरा था, जो मालखाने में रखवा दिए थे. कोर्ट सुनवाई में आवश्यकता न होने पर कमेटी ने डोडा पोस्त नष्ट करने का निर्णय किया था. फरवरी में मादक पदार्थ नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई. कमेटी के समक्ष इन कट्टों को खोला गया तो डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके निकले. तब उपाधीक्षक शंकरलाल को जांच के आदेश दिए गए. इसमें स्पष्ट हुआ कि मालखाना के तत्कालीन प्रभारी लियाकत अली खान व एसपी कार्यालय के एएसआई श्रवणराम ने मिलकर डोडा पोस्त गायब कर दिया था.

अफीम लेते का वीडियो आया था सामने : हाल ही में जोधपुर ग्रामीण इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर के साथ अफीम का सेवन करते हुए पुलिस कर्मियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस पर जोधपुर ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल दो कांस्टेबल को निलंबित किया था.

जोधपुर : जोधपुर में पुलिसकर्मियों ने थाने में जब्त कर मालखाने में रखे डोडा पोस्त ही चुरा लिए. इतना ही नहीं डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके कट्टों में भर दिए, जिससे किसी को पता नहीं चले. हाल ही में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई हुई तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने जांच के बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दो को किया निलंबित : उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि मादक पदार्थ नष्ट करने की कार्रवाई के दौरान पीपाड़ शहर थाने में जब्त 6 कट्टों में भरा डोडा पोस्त बदलकर अरण्डी के छिलके डालने का मामला सामने आया था. उपाधीक्षक शंकरलाल से जांच करवाई गई तो डोडा पोस्त बदलने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसपी कार्यालय में पदस्थापित एएसआई श्रवण व थाने के तत्कालीन मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल लियाकत अली को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पीपाड़ शहर थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें. CBN ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को किया नष्ट, डोडा चूरा से लेकर MD पाउडर और हेरोइन भी

दरअसल, पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो अलग-अलग मामले में डोडा पोस्त से भरे छह कट्टे जब्त किए थे. इनमें 42 किलो डोडा पोस्त भरा था, जो मालखाने में रखवा दिए थे. कोर्ट सुनवाई में आवश्यकता न होने पर कमेटी ने डोडा पोस्त नष्ट करने का निर्णय किया था. फरवरी में मादक पदार्थ नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई. कमेटी के समक्ष इन कट्टों को खोला गया तो डोडा पोस्त की जगह अरण्डी के छिलके निकले. तब उपाधीक्षक शंकरलाल को जांच के आदेश दिए गए. इसमें स्पष्ट हुआ कि मालखाना के तत्कालीन प्रभारी लियाकत अली खान व एसपी कार्यालय के एएसआई श्रवणराम ने मिलकर डोडा पोस्त गायब कर दिया था.

अफीम लेते का वीडियो आया था सामने : हाल ही में जोधपुर ग्रामीण इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर के साथ अफीम का सेवन करते हुए पुलिस कर्मियों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस पर जोधपुर ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में शामिल दो कांस्टेबल को निलंबित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.