ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता, हथियार और विस्फोटक बरामद - NAXALITE WEAPONS RECOVERED

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है.

NAXALITE WEAPONS RECOVERED
सर्च ऑपरेशन में बरामद नक्सलियों के सामग्री (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 18, 2025 at 5:11 PM IST

2 Min Read

चाईबासा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोईलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में 1 नक्सल डंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि साल 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय और लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू और लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद छिपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में मंगलवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.



इस सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में एक नक्सल डंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विस्फोटक को विनष्ट किया गया है. इलाके में संचालित नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इस सर्च अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन शामिल हैं.

सर्च अभियान में बरामद सामग्री

  • केन आईईडी- 2 नग (प्रत्येक लगभग 4 किलोग्राम)
  • कॉर्डेक्स वायर- 20 मीटर
  • इलेक्ट्रिक स्विच- 50 नग
  • स्प्लिंटर वायर- 1 किलोग्राम लगभग
  • सिरिंज 40 पीस
  • इलेक्टिक वायर 2 एमएम- 100 मीटर
  • इलेक्ट्रिक वायर 4 एमएम- 20 मीटर और अन्य उपयोग की सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, माओवादियों से मुठभेड़ में घायल जवान

खूंटी में तीन नक्सली गिरफ्तार, 13 साल पुराने केस का हुआ खुलासा

लातेहार में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, इलाके में जमा रखा था आतंक

चाईबासा: जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोईलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में 1 नक्सल डंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि साल 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय और लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू और लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद छिपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में मंगलवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.



इस सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में एक नक्सल डंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही हथियार और विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विस्फोटक को विनष्ट किया गया है. इलाके में संचालित नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इस सर्च अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन शामिल हैं.

सर्च अभियान में बरामद सामग्री

  • केन आईईडी- 2 नग (प्रत्येक लगभग 4 किलोग्राम)
  • कॉर्डेक्स वायर- 20 मीटर
  • इलेक्ट्रिक स्विच- 50 नग
  • स्प्लिंटर वायर- 1 किलोग्राम लगभग
  • सिरिंज 40 पीस
  • इलेक्टिक वायर 2 एमएम- 100 मीटर
  • इलेक्ट्रिक वायर 4 एमएम- 20 मीटर और अन्य उपयोग की सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- सारंडा में आईईडी ब्लास्ट, माओवादियों से मुठभेड़ में घायल जवान

खूंटी में तीन नक्सली गिरफ्तार, 13 साल पुराने केस का हुआ खुलासा

लातेहार में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, इलाके में जमा रखा था आतंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.