ETV Bharat / state

RJD विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा, सैकड़ों STF और पुलिस जवान ने बोला धावा - RITLAL YADAV

राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापा पड़ा है. एक साथ सैकड़ों पुलिसवाले पहुंच गए. पढ़ें खबर

Ritlal Yadav
रीतलाल यादव पर शिकंजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 5:19 PM IST

2 Min Read

पटना : बिहार में बाहुबली आरजेडी विधायक पर शिकंजा कसा है. दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के कोथवां स्थित आवास पर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. वहीं विधायक के बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रुपसपुर के अभियंता नगर स्थित आवास पर छापेमारी हुई है.

सैकड़ों पुलिस ने एक साथ धावा बोला : जहां एक ओर विधायक रीतलाल यादव के घर पर सिटी एसपी एसआर सरथ के नेतृत्व में छापेमारी हुई है. वहीं दूसरी ओर सुनील महाजन के ठिकाने पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धावा बोला गया. इस कार्रवाई में लगभग 200 एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान लगाए गए.

रीतलाल के ठिकाने पर रेड (ETV Bharat)

''एक व्यक्ति द्वारा विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ कंप्लेंट की गई थी. जिसके आधार पर थाने में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई हो रही है.''- एसआर सरथ, सिटी एसपी, ईस्ट, पटना

आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने सीलिंग, आलमारियों, कंप्यूटर और अन्य दस्तावेजों की जांच की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस टीम काफी सख्ती से काम कर रही है. आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनील महाजन पर पूर्व में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था.

Ritlal Yadav
एक साथ सैकड़ों पुलिसवाले पहुंच गए (ETV Bharat)

रीतलाल यादव कौन हैं? : रीतलाल यादव पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हैं और उन्हें बिहार की राजनीति में एक बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. उनपर पहले भी कई विवादों के आरोप लग चुके हैं. उनके समर्थक उन्हें एक सामाजिक नेता के रूप में पेश करते हैं, जबकि विरोधी उन पर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाते रहे हैं.

Ritlal Yadav
रीतलाल के ठिकानों पर छापा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व MLA के पति की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

' मैं खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा अगर..' पिंकू यादव के बचाव में उतरे RJD विधायक रीतलाल यादव

Bahubali Ritlal Yadav : रीतलाल यादव.. ऐसा बाहुबली जो जेल में रहकर बना MLC, अब ये है ख्वाहिश

Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर

पटना : बिहार में बाहुबली आरजेडी विधायक पर शिकंजा कसा है. दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के कोथवां स्थित आवास पर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. वहीं विधायक के बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रुपसपुर के अभियंता नगर स्थित आवास पर छापेमारी हुई है.

सैकड़ों पुलिस ने एक साथ धावा बोला : जहां एक ओर विधायक रीतलाल यादव के घर पर सिटी एसपी एसआर सरथ के नेतृत्व में छापेमारी हुई है. वहीं दूसरी ओर सुनील महाजन के ठिकाने पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धावा बोला गया. इस कार्रवाई में लगभग 200 एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान लगाए गए.

रीतलाल के ठिकाने पर रेड (ETV Bharat)

''एक व्यक्ति द्वारा विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ कंप्लेंट की गई थी. जिसके आधार पर थाने में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई हो रही है.''- एसआर सरथ, सिटी एसपी, ईस्ट, पटना

आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने सीलिंग, आलमारियों, कंप्यूटर और अन्य दस्तावेजों की जांच की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस टीम काफी सख्ती से काम कर रही है. आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनील महाजन पर पूर्व में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था.

Ritlal Yadav
एक साथ सैकड़ों पुलिसवाले पहुंच गए (ETV Bharat)

रीतलाल यादव कौन हैं? : रीतलाल यादव पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हैं और उन्हें बिहार की राजनीति में एक बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. उनपर पहले भी कई विवादों के आरोप लग चुके हैं. उनके समर्थक उन्हें एक सामाजिक नेता के रूप में पेश करते हैं, जबकि विरोधी उन पर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाते रहे हैं.

Ritlal Yadav
रीतलाल के ठिकानों पर छापा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व MLA के पति की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

' मैं खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा अगर..' पिंकू यादव के बचाव में उतरे RJD विधायक रीतलाल यादव

Bahubali Ritlal Yadav : रीतलाल यादव.. ऐसा बाहुबली जो जेल में रहकर बना MLC, अब ये है ख्वाहिश

Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.