पटना : बिहार में बाहुबली आरजेडी विधायक पर शिकंजा कसा है. दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के कोथवां स्थित आवास पर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. वहीं विधायक के बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रुपसपुर के अभियंता नगर स्थित आवास पर छापेमारी हुई है.
सैकड़ों पुलिस ने एक साथ धावा बोला : जहां एक ओर विधायक रीतलाल यादव के घर पर सिटी एसपी एसआर सरथ के नेतृत्व में छापेमारी हुई है. वहीं दूसरी ओर सुनील महाजन के ठिकाने पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धावा बोला गया. इस कार्रवाई में लगभग 200 एसटीएफ और बिहार पुलिस के जवान लगाए गए.
''एक व्यक्ति द्वारा विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ कंप्लेंट की गई थी. जिसके आधार पर थाने में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई हो रही है.''- एसआर सरथ, सिटी एसपी, ईस्ट, पटना
आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने सीलिंग, आलमारियों, कंप्यूटर और अन्य दस्तावेजों की जांच की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस टीम काफी सख्ती से काम कर रही है. आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुनील महाजन पर पूर्व में कोर्ट से वारंट जारी हुआ था.

रीतलाल यादव कौन हैं? : रीतलाल यादव पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हैं और उन्हें बिहार की राजनीति में एक बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. उनपर पहले भी कई विवादों के आरोप लग चुके हैं. उनके समर्थक उन्हें एक सामाजिक नेता के रूप में पेश करते हैं, जबकि विरोधी उन पर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-
रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व MLA के पति की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी
Bahubali Ritlal Yadav : रीतलाल यादव.. ऐसा बाहुबली जो जेल में रहकर बना MLC, अब ये है ख्वाहिश
Bahubali Ritlal Yadav : रीत लाल यादव.. तस्वीरों में देखें डॉन से बाहुबली तक का सफर