पलामू: पलामू: जिले में नक्सल, अपराध और अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस कई योजनाओं पर काम कर रही है. नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पलामू पुलिस ने 43 अपराधियों, नक्सलियों, अफीम तस्करों का डोजियर खोला है और सभी पर निगरानी शुरू कर दी गई है.
पुलिस लगातार सभी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और स्टेशन डायरी में भी एंट्री की जा रही है. जिन आरोपियों का डोजियर पुलिस ने खोला है, उनमें पूर्व नक्सली, अपराधी, अफीम तस्कर और आर्म्स एक्ट के आरोपी शामिल हैं. जिनका डोजियर पुलिस ने खोला है, उन्हें नियमित रूप से अपनी गतिविधियों को थाने से साझा करने को कहा गया है.
जिन आरोपियों का डोजियर खोला गया है, उनसे जुड़े संवेदनशील मामलों की पुलिस जांच कर रही है. जांच के लिए सभी थानों में विशेष पदाधिकारी तैनात किए गए हैं और डोजियर में शामिल आरोपियों पर नजर रखी जा रही है.
"पलामू में आर्म्स एक्ट के पुराने मामलों के कई आरोपियों का डोजियर खोला गया है, जिनके खिलाफ दो से अधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व नक्सली, नक्सली समर्थक, एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों के खिलाफ डोजियर खोला गया है तथा थाना स्तर से अधिकारियों को तैनात कर निगरानी की जा रही है" - रीष्मा रमेशन, एसपी
डोजियर में खोले गए 43 आरोपियों का विवरण
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेजाली के गोविंद कुमार उर्फ राज वर्मा, लोटानिया के मनीष यादव, गोरियोटा के प्रमोद यादव, चोरपाटांड़ के कुलदीप यादव, हरिहरगंज के बैजनाथ यादव, लंगुराही के अशोक कुमार यादव, कटैया के गोविंद कुमार, लंगुराही के विजय सिंह, अंबा टोला के अवधेश यादव, सेमवार के प्रमोद यादव, तेतरिया के योगेश यादव उर्फ राम जी के नाम शामिल हैं.
वहीं नावाबाजार के बड़काबान के शैलेश कुमार दुबे उर्फ छोटू दुबे, इशरत अली, कुंभी खुर्द के जय मिश्रा उर्फ तेजू मिश्रा, कंडा की शकुंती देवी व नगीना मांझी, कुंभी खुर्द के राजेश साह उर्फ राकेश जी, ब्रह्ममोरिया के शशिकांत पांडे उर्फ चुनमुन पांडे के नाम शामिल हैं, जबकि पिपरा थाना के बानाडीह के पवन सिंह, पाटन थाना के बरसता के सुरेंद्र यादव, लोइंगा के शंभू यादव, नौडीहा के मनीष राम, सातन टोला के मिथिलेश यादव के नाम शामिल हैं.
वहीं लेस्लीगंज के गुरियादामर के भूपेन्द्र सिंह, छेदी डबरा के अवधेश यादव, नौरंगा के दिलीप कुमार, राजोगाड़ी के गिरजानंद तिवारी, गोपालगंज के ऋषि कुमार पांडे, डबरा के विजय पासवान, धावाडीह के अशोक कुमार यादव, गोपालगंज के अखिलेश कुमार उर्फ छोटू भुइयां, सतबरवा थाने के ठेमा के अखिलेश कुमार उर्फ अरुण कुमार, मनातू थाने के भितडीहा के प्रमोद यादव, नागद के अमरेश सिंह, बेतापथल के विशेष मिस्त्री, जादू सिंह उर्फ यादव जी डोजियर सूची में नागाद, मदन भुइयां, मिथिलेश भुइयां, मच्छिन्द्र सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रडार पर गैंगस्टर! 35 कुख्यात का खोला गया डोजियर, कई के खिलाफ सीसीए की तैयारी
अब मनचलों की खैर नहीं! रांची पुलिस तैयार कर रही है डोजियर, जानें क्या है आगे की तैयारी
बूढ़ापहाड़ में सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के हथियारों का भारी जखीरा बरामद