ETV Bharat / state

सारंडा में पुलिस का ऑपरेशन, जवानों ने ध्वस्त किये 5 नक्सली बंकर - NAXALITES IN CHAIBASA

चाईबासा में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के पांच बंकरों को ध्वस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगी.

Naxalites In Chaibasa
नक्सली बंकर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 5:57 PM IST

2 Min Read

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के जवानों ने सारंडा के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगली पहाड़ी इलाके में 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ ​​उपतन, जयकांत, रापा मुंडा के अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन, 209 बीएन. झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन की टीमों का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इस संबंध में प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आलोक में 04 मार्च 2025 से छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया गया है.

आज अभियान के दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया गया. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के जवानों ने सारंडा के जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगली पहाड़ी इलाके में 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ ​​उपतन, जयकांत, रापा मुंडा के अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 बीएन, 209 बीएन. झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की 26 बीएन, 60 बीएन, 134 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 197 बीएन की टीमों का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इस संबंध में प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आलोक में 04 मार्च 2025 से छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया गया है.

आज अभियान के दौरान जराईकेला थाना अंतर्गत कुलपाबुरू वन क्षेत्र के आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा 05 (पांच) नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया गया. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें:

नक्सल विरोधी अभियान में खुफिया सूचना को किया जाएगा मजबूत, अभियान में की जाएगी SAT की तैनाती

क्या लिखा है नक्सली के पर्चा और डायरी में, पुलिस के रडार पर कई लोग

बिहार का इनामी नक्सली पलामू में गिरफ्तार, पूछताछ में कई खुलासे, मुठभेड़ में लगी थी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.