ETV Bharat / state

खूंटी में रामनवमी को लेकर भगवा पताकों से सजा शहर, 97 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती - RAM NAVAMI 2025

खूंटी में रामनवमी की तैयारी पूरी है. इसको लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं.

Police made tight security arrangements in preparation in Khunti for Ram Navami 2025
खूंटी में रामनवमी की तैयारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 12:55 PM IST

4 Min Read

खूंटीः केंद्रीय रामनवमी महासमिति से लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मंडलियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बनने के बाद से हिंदू संगठनों में उत्साह का भाव पहले की अपेक्षा अधिक देखा जा रहा है.

इसका असर खूंटी शहरी क्षेत्र में देखा जा सकता है. यह पहला मौका है जब पूरा शहर महावीरी पताका व भगवान राम एवं हनुमान से संबंधित फ्लेक्स से पट गया है. खूंटी में 1939 से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार जैसा पहले कभी भी नगर की सजावट नहीं हुई है.

खूंटी में रामनवमी की तैयारी पूरी (ETV Bharat)

खूंटी शहर के मिलन क्लब, राम सेवा समिति, यंग स्टार क्लब व क्रांतिकारी युवा मोर्चा के बीच नगर सज्जा को लेकर एक दूसरे से आगे निकलने की मानों होड़ मची हुई. इससे मंडलियों व हिंदू संगठनों में उत्साह किस कदर छाया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. खूंटी शहर रामनवमी के रंग में रंगता जा रहा है. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार एवं महामंत्री जीतेंद्र कश्यप तथा कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल ने बताया कि 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

7 अप्रैल को पतरा मैदान में दोपहर को खेलकूद प्रतियोगिता व इसी दिन रात में नेताजी चौक में जिलास्तरीय अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इधर महासमिति के लोगों नवमी और दशमी के मेला की सफलता को लेकर आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही महासमिति के प्रचार मंत्री कुमार सौरव के नेतृत्व में प्रचार वाहन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रामनवमी महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील कर रहे हैं.

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र में 97 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है. इसके तहत जिला को 12 जोन में बांट कर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. खूंटी को चार जोन में बांटा गया है. इसके तहत खूंटी प्रखंड अंतर्गत 31, मारंगहादा थानांतर्गत 2, मुरहू थानांतर्गत 7, सायको में 2, कर्रा में 16, अड़की में 9, तोरपा में 15, तपकरा में 8 तथा रनिया थानांतर्गत 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. साथ ही तीन क्यूआरटी व जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है.

रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले एवं दंगा भड़काने वालों की शिनाख्त करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने, शोभायात्रा का ड्रोन व वीडियोग्राफी कराने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में रामनवमी पर्व व शोभायात्रा को देखते हुए पेयजल, बिजली व्यवस्था, एएबुलेंस तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है.

रामनवमी के त्योहार के मद्देनजर 6 अप्रैल को जिला के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके वरीय प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम बनाए गए हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9471771101 तथा 9262998530 है. शोभायात्रा के दौरान दोपहर दो बजे से शोभायात्रा के समाप्ति तक नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य पथ में छोटी-बड़ी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाहनों का परिचालन होगा. वैकल्पिक रूट जो निर्धारित किए गए है उसके मुताबिक रांची से चाईबासा एवं चाईबासा से रांची जाने वाली सभी गाड़ियां बिरहू मोड़ से नॉलेज सिटी होते हुए कुंजला मोड़ से दुलुवा टुंगरी होते हुए ईठठे के पास से जाएगी. इसी तरह चाईबासा से रांची जाने वाली गाड़ियां इसी मार्ग का उपयोग करेगी. इसी तरह रांची से सिमडेगा तथा सिमडेगा से रांची जाने वाली गाड़ियां उसी मार्ग से आ जा सकेंगी.

इसे भी पढ़ें- आपके फोन पर किया गया एक क्लिक पड़ सकता है भारी, जाना पड़ सकता है जेल!

इसे भी पढ़ें रामनवमी जुलूस को स्कॉट करेगी पुलिस, तीन जिलों में बनाया गया कंट्रोल रूम, आईजी और डीआईजी ने की रामनवमी तैयारी की समीक्षा

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में रामनवमी: सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा शहर, कई स्थानों पर बेरीकेडिंग, ड्रोन से निगरानी शुरू

खूंटीः केंद्रीय रामनवमी महासमिति से लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मंडलियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बनने के बाद से हिंदू संगठनों में उत्साह का भाव पहले की अपेक्षा अधिक देखा जा रहा है.

इसका असर खूंटी शहरी क्षेत्र में देखा जा सकता है. यह पहला मौका है जब पूरा शहर महावीरी पताका व भगवान राम एवं हनुमान से संबंधित फ्लेक्स से पट गया है. खूंटी में 1939 से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार जैसा पहले कभी भी नगर की सजावट नहीं हुई है.

खूंटी में रामनवमी की तैयारी पूरी (ETV Bharat)

खूंटी शहर के मिलन क्लब, राम सेवा समिति, यंग स्टार क्लब व क्रांतिकारी युवा मोर्चा के बीच नगर सज्जा को लेकर एक दूसरे से आगे निकलने की मानों होड़ मची हुई. इससे मंडलियों व हिंदू संगठनों में उत्साह किस कदर छाया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. खूंटी शहर रामनवमी के रंग में रंगता जा रहा है. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार एवं महामंत्री जीतेंद्र कश्यप तथा कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल ने बताया कि 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

7 अप्रैल को पतरा मैदान में दोपहर को खेलकूद प्रतियोगिता व इसी दिन रात में नेताजी चौक में जिलास्तरीय अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इधर महासमिति के लोगों नवमी और दशमी के मेला की सफलता को लेकर आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही महासमिति के प्रचार मंत्री कुमार सौरव के नेतृत्व में प्रचार वाहन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रामनवमी महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील कर रहे हैं.

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. त्योहार सौहार्द व शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र में 97 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है. इसके तहत जिला को 12 जोन में बांट कर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. खूंटी को चार जोन में बांटा गया है. इसके तहत खूंटी प्रखंड अंतर्गत 31, मारंगहादा थानांतर्गत 2, मुरहू थानांतर्गत 7, सायको में 2, कर्रा में 16, अड़की में 9, तोरपा में 15, तपकरा में 8 तथा रनिया थानांतर्गत 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा किया गया है. साथ ही तीन क्यूआरटी व जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है.

रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले एवं दंगा भड़काने वालों की शिनाख्त करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने, शोभायात्रा का ड्रोन व वीडियोग्राफी कराने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने का भी निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में रामनवमी पर्व व शोभायात्रा को देखते हुए पेयजल, बिजली व्यवस्था, एएबुलेंस तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है.

रामनवमी के त्योहार के मद्देनजर 6 अप्रैल को जिला के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके वरीय प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम बनाए गए हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9471771101 तथा 9262998530 है. शोभायात्रा के दौरान दोपहर दो बजे से शोभायात्रा के समाप्ति तक नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य पथ में छोटी-बड़ी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.

इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वाहनों का परिचालन होगा. वैकल्पिक रूट जो निर्धारित किए गए है उसके मुताबिक रांची से चाईबासा एवं चाईबासा से रांची जाने वाली सभी गाड़ियां बिरहू मोड़ से नॉलेज सिटी होते हुए कुंजला मोड़ से दुलुवा टुंगरी होते हुए ईठठे के पास से जाएगी. इसी तरह चाईबासा से रांची जाने वाली गाड़ियां इसी मार्ग का उपयोग करेगी. इसी तरह रांची से सिमडेगा तथा सिमडेगा से रांची जाने वाली गाड़ियां उसी मार्ग से आ जा सकेंगी.

इसे भी पढ़ें- आपके फोन पर किया गया एक क्लिक पड़ सकता है भारी, जाना पड़ सकता है जेल!

इसे भी पढ़ें रामनवमी जुलूस को स्कॉट करेगी पुलिस, तीन जिलों में बनाया गया कंट्रोल रूम, आईजी और डीआईजी ने की रामनवमी तैयारी की समीक्षा

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में रामनवमी: सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा शहर, कई स्थानों पर बेरीकेडिंग, ड्रोन से निगरानी शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.