ETV Bharat / state

खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस - YOUTH MURDER IN KHUNTI

खूंटी के बारूडीह इलाके में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस जांच में जुटी है.

YOUTH MURDER IN KHUNTI
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 4, 2025 at 1:45 PM IST

2 Min Read

खूंटी: जिले में बारूडीह पंचायत के चालम बरटोली गांव स्थित एक अज्ञात युवक की पत्थर से कूचकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक युवक की टीशर्ट पर एक निजी स्कूल का लोगो लगा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि युवक स्कूल का खेल टीचर हो सकता है. लेकिन प्रारंभिक जांच में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची. तब अज्ञात युवक की सांसें चल रही थी. पुलिस द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि चालोम, बरटोली समेत आसपास के गांवों के लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. खूंटी पुलिस ने मृत युवक के हुलिया और कपड़ों के आधार पर पहचान करने में जुटी हैं.

थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि उन्हें गुरुवार देर शाम घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली थी. घटना को लेकर आस पास गाय-बकरी चरा रहे चरवाहों ने गांव के लोगों को बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार युवक चालोम बरटोली के गेंगेरलोर की ओर गए थे. लेकिन लौटते वक्त उनकी संख्या तीन थी. आशंका जताई जा रही है कि बाइक पर सवार चार में से तीन ने मिलकर एक की हत्या की होगी.

खूंटी: जिले में बारूडीह पंचायत के चालम बरटोली गांव स्थित एक अज्ञात युवक की पत्थर से कूचकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक युवक की टीशर्ट पर एक निजी स्कूल का लोगो लगा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि युवक स्कूल का खेल टीचर हो सकता है. लेकिन प्रारंभिक जांच में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची. तब अज्ञात युवक की सांसें चल रही थी. पुलिस द्वारा उसे अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि चालोम, बरटोली समेत आसपास के गांवों के लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. खूंटी पुलिस ने मृत युवक के हुलिया और कपड़ों के आधार पर पहचान करने में जुटी हैं.

थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि उन्हें गुरुवार देर शाम घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिली थी. घटना को लेकर आस पास गाय-बकरी चरा रहे चरवाहों ने गांव के लोगों को बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार युवक चालोम बरटोली के गेंगेरलोर की ओर गए थे. लेकिन लौटते वक्त उनकी संख्या तीन थी. आशंका जताई जा रही है कि बाइक पर सवार चार में से तीन ने मिलकर एक की हत्या की होगी.

ये भी पढ़ें- पत्नी फोन पर किसी और से करती थी बात, शक के चलते पति ने ले ली जान

घर आई बेटी की विदाई नहीं कर रहा था पिता, गुस्से में दामाद ने कर दी हत्या

एक और निर्भया! पुलिस के शिकंजे में आया दरिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.