नूंह : हरियाणा के नूंह में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए अरमान से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि अरमान भारत की खुफिया जानकारियां सरहद पार पाकिस्तान भेजता था.
"खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था" : नगीना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किए गए नगीना खंड के राजाका गांव के अरमान पुत्र जमील की गिरफ्तारी को लेकर नूंह पुलिस का बयान सामने आया है. फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह का कहना है कि अरमान ऐसे समय में पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारियां दे रहा था, जब पाकिस्तान और भारत के बीच पहलगाम की घटना के बाद तनाव बना हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास अरमान के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. उसको कब्जे में लेकर फिरोजपुर झिरका की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
"अरमान के पिता छत्तीसगढ़ की जेल में बंद" : जब डीएसपी अजायब सिंह से पूछा गया कि अरमान पाकिस्तान कितनी बार गया था और कब से जासूसी के काम में शामिल था और कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल थे तो उन्होंने कहा कि ये बेहद संवेदनशील मामला है, इसलिए इस मामले में ज्यादा कुछ कहना अभी जल्दबाजी है. अरमान पुलिस के काबू में आ चुका है और उससे अलग-अलग एजेंसी अब पूछताछ कर रही हैं. गहनता से जांच की जा रही है. उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है ताकि पूरी सच्चाई का पता लगाया जा सके. आने वाले कुछ दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों से भी इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन हरियाणा पुलिस इस मामले में फूंक - फूंक कर कदम रख रही है. अरमान का पिता किसी अन्य मामले में छत्तीसगढ़ की जेल में बंद बताया जा रहा है, जो राजाका गांव का पहले सरपंच भी रह चुका है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog
ये भी पढ़ें : हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
ये भी पढ़ें : नूंह में पाकिस्तानी जासूस अरमान गिरफ्तार, वॉट्सएप पर भेज रहा था खुफिया जानकारी