गिरिडीह: त्योहार में जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने लिस्ट तैयार कर लिया है. जिन-जिन अधिकारियों की प्रथम नियुक्ति जहां-जहां की गई है, उन्हें सूचित भी किया गया है. दूसरी तरफ रामनवमी के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हो, ऐसे में लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है. शांति समिति के सदस्यों के अलावा डीजे संचालकों के साथ भी बैठक की गई है.
शहर पर विशेष फोकस
रामनवमी के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके की सूची तैयार करते हुए वैसे स्थान पर अनुभवी अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार स्वयं ही रात में निकालकर क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. क्षेत्र के लोगों से भी लगातार बातचीत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. शहरी इलाके और शहर से सटे इलाके में 17 स्थान पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. जबकि 24 स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सुरक्षा को सख्त करने के लिए जिला बल के जवानों के अलावा सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. जबकि जिला मुख्यालय से पांच अतिरिक्त डीएसपी को भी सुरक्षा के लिए जिला में प्रतिनियुक्त किया गया है.
शहर में अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव
शहरी इलाके में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुते के नेतृत्व में डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, डीएसपी मुख्यालय कौसर अली, नगर थानेदार शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पाचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार लगातार गस्त पर हैं. अधिकारियों द्वारा आम लोगों से भी लगातार बातचीत की जा रही है. एसडीएम श्रीकांत विस्पुते ने बताया कि सभी लोगों से प्रशासन संपर्क में हैं. लगातार बैठक हुई है. दोनों समुदाय के लोगों ने शांति के साथ त्योहार मनाने की बात कही है. वैसे सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. रामनवमी के दौरान बिजली और पानी की व्यवस्था भी सुचारू रहे, इस पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तय है. उन्होंंने कहा कि प्रखंड स्तर पर ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल काम करना शुरू कर चुका है. इस सेल में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व जवान हर एक सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे. व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा जो भी महौल खराब करने का प्रयास करेगा उस पर कार्रवाई किया जाएगा.
रामनवमी शोभा यात्रा रुट पर ड्रोन सर्विलांस शुरू, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
रामनवमी विजयादशमी जुलूस का गौरवमय इतिहास, 1918 से निकाली जा रही यात्रा