कोंडागांव : केशकाल ब्लॉक के कुएंमारी और कुदालवाही के जंगलों में गश्त के दौरान पुलिस को नक्सली सामान मिला है. डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के डंप से 5 भरमार बंदूकें, बैटरी, वायर और नक्सली साहित्य समेत कई सामग्री बरामद की है.
गश्त के दौरान मिली सफलता : पुलिस को ये सफलता तब मिली जब टीम नियमित गश्त के दौरान अंदरूनी इलाकों में तलाशी अभियान चला रही थी. बरामद सामग्री में बंदूकें, विस्फोटक उपकरण, और नक्सली प्रचार साहित्य शामिल हैं. इस कार्रवाई से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपना शिकंजा और कड़ा किया है.
इस अभियान से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर एक बड़ा असर पड़ने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति को और अधिक मजबूत करेंगे . क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहेंगे.
''जंगलों में सर्च अभियान के दौरान भरमार बंदूक समेत दूसरे सामान मिले हैं.जो नक्सलियों ने छिपाकर रखे थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.नक्सली बैकफुट पर हैं.''- भूपत सिंह धनेश्री, एसडीओपी, केशकाल
लोन वर्राटू अभियान का भी पड़ा असर : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस का लोन वर्राटू अभियान चल रहा है.जिसके कारण कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसी कड़ी में बीते दिनों दंतेवाड़ा में एक साथ 6 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसमें एक इनामी महिला नक्सली शामिल है. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है. लोन वर्राटू अभियान को नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया है. दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के इस कैंपेन को लगातार सफलता मिल रही है. जिसके तहत मुख्य धारा से भटके युवा जो नक्सल विचारधारा से जुड़ें हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में वापस लाने का प्रयास किया जाता है. इस अभियान की दंतेवाड़ा जिले स्तर और बस्तर स्तर पर भी तारीफ हुई है.