बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं. पुलिस ने चार संदिग्ध गाड़ियों को ट्रेस किया है और 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार हमले के दौरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई. गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है. बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी और कुल्लू की तरफ भागे हैं. पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक के हैं. वहीं, बंबर ठाकुर पर हमले से पहले उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर हमलावरों के स्लीपर सेल भी मौजूद थे. स्लीपर सेल हमलावरों को पल-पल की सूचना दे रहे थे. उन्होंने ही हमला करने का सही समय बताया था.
वहीं, हमले में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल भी पुलिस ने मंडी के चक्कर से बरामद किए हैं. हमलावरों को ले जाने वाली गाड़ी और चालक को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है. हमलावरों को ढूंढने के लिए मंडी पुलिस की मदद ली जा रही है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए पूर्व विधायक की पत्नी के सरकारी आवास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इन फुटेज से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर छानबीन जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमले में शामिल आरोपी दूसरे राज्य के हो सकते हैं. इसलिए पुलिस अन्य राज्यों की एजेंसियों से भी संपर्क कर रही है.
हमले में घायल हुए पूर्व विधायक के पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) संजीव का इलाज बिलासपुर के एम्स में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनके शरीर से दो गोलियां निकाली हैं और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस का दावा, जल्द पकड़ में होंगे आरोपी
घटना के बाद डीआईजी मंडी और आईजी ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा, "पुलिस के हाथ कुछ ठोस सबूत लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है".
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने IGMC में बंबर ठाकुर से की मुलाकात, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
ये भी पढ़ें: मेरी गाड़ी का कई दिनों से हमलावर कर रहे थे पीछा, जंगल में किया था फायरिंग का अभ्यास: बंबर ठाकुर