ETV Bharat / state

गिरिडीह में रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, उपद्रवियों की खैर नहीं, मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने दिखाई अपनी तैयारी - SECURITY ON RAM NAVAMI IN GIRIDIH

गिरिडीह में रामनवमी को लेकर प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तरह चौकस है. लगातार ड्रोन से नजर रखी जा रही.

ECURITY ON RAM NAVAMI IN GIRIDIH
एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा को लेकर हुई बैठक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 8:38 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 8:55 PM IST

2 Min Read

गिरिडीह: जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए रामनवमी पर्व पर गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की जा चुकी है. शनिवार को ड्रोन के माध्यम से हर एक मकान के छत के ऊपरी हिस्सों में देखा गया कि किसी ने गलत नियत से पत्थर, ईंट तो छिपा कर नहीं रखा है.

गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया है. मॉक ड्रिल के माध्यम से यह बताया गया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान यह भी बताया गया की आपातकालीन स्थिति आने पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई कर सकती है.

एसपी के नेतृत्व में किया गया मॉक ड्रिल (ईटीवी भारत)


380 लोगों ने किया बांड

इधर, रामनवमी को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है. जिले के 3212 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत यह कार्रवाई की गई है. इनमें से 380 लोगों से बांड भी करवाया गया है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. लोगों से यह भी अपील की है कि सभी कानून का पालन करें.

Security on Ram Navami in Giridih
जुलूस में सुरक्षा को लेकर तैयार जवान (ईटीवी भारत)

डीसी ने कहा है कि प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कंट्रोल रूम से भी पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया के लिए अलग से सेल बनाया गया है जो अपना काम कर रहा है. सोशल मीडिया के हर एक गतिविधि पर सेल पैनी नजर रखे हुए हैं. समाज को अशांत करने का जो कोई भी प्रयास करेगा उसे सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें- रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

रामनवमी को लेकर 1400 लोगों पर कार्रवाई, बदला गया ट्रैफिक प्लान, डीसी और एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जिलों में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, रिजर्व में रखे गए 2000 जवान

गिरिडीह: जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए रामनवमी पर्व पर गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की जा चुकी है. शनिवार को ड्रोन के माध्यम से हर एक मकान के छत के ऊपरी हिस्सों में देखा गया कि किसी ने गलत नियत से पत्थर, ईंट तो छिपा कर नहीं रखा है.

गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया है. मॉक ड्रिल के माध्यम से यह बताया गया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान यह भी बताया गया की आपातकालीन स्थिति आने पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई कर सकती है.

एसपी के नेतृत्व में किया गया मॉक ड्रिल (ईटीवी भारत)


380 लोगों ने किया बांड

इधर, रामनवमी को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है. जिले के 3212 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत यह कार्रवाई की गई है. इनमें से 380 लोगों से बांड भी करवाया गया है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. लोगों से यह भी अपील की है कि सभी कानून का पालन करें.

Security on Ram Navami in Giridih
जुलूस में सुरक्षा को लेकर तैयार जवान (ईटीवी भारत)

डीसी ने कहा है कि प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कंट्रोल रूम से भी पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया के लिए अलग से सेल बनाया गया है जो अपना काम कर रहा है. सोशल मीडिया के हर एक गतिविधि पर सेल पैनी नजर रखे हुए हैं. समाज को अशांत करने का जो कोई भी प्रयास करेगा उसे सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें- रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

रामनवमी को लेकर 1400 लोगों पर कार्रवाई, बदला गया ट्रैफिक प्लान, डीसी और एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जिलों में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, रिजर्व में रखे गए 2000 जवान

Last Updated : April 5, 2025 at 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.