गिरिडीह: जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए रामनवमी पर्व पर गिरिडीह प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाके में जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की जा चुकी है. शनिवार को ड्रोन के माध्यम से हर एक मकान के छत के ऊपरी हिस्सों में देखा गया कि किसी ने गलत नियत से पत्थर, ईंट तो छिपा कर नहीं रखा है.
गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने मॉक ड्रिल किया है. मॉक ड्रिल के माध्यम से यह बताया गया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान यह भी बताया गया की आपातकालीन स्थिति आने पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई कर सकती है.
380 लोगों ने किया बांड
इधर, रामनवमी को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है. जिले के 3212 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 के तहत यह कार्रवाई की गई है. इनमें से 380 लोगों से बांड भी करवाया गया है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. लोगों से यह भी अपील की है कि सभी कानून का पालन करें.

डीसी ने कहा है कि प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए हैं. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कंट्रोल रूम से भी पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया के लिए अलग से सेल बनाया गया है जो अपना काम कर रहा है. सोशल मीडिया के हर एक गतिविधि पर सेल पैनी नजर रखे हुए हैं. समाज को अशांत करने का जो कोई भी प्रयास करेगा उसे सख्ती से निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ें- रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
रामनवमी को लेकर 1400 लोगों पर कार्रवाई, बदला गया ट्रैफिक प्लान, डीसी और एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च