ETV Bharat / state

विख्यात रामनवमी के लिए हजारीबाग तैयार, रविवार को ग्रामीण तो सोमवार को शहर के सड़कों पर उतरेंगे श्रद्धालु - RAM NAVAMI PROCESSION IN HAZARIBAG

हजारीबाग में रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन तैयार है. ग्रामीण इलाकों में रविवार तो शहर में सोमवार को जुलूस निकलेगा.

Ram Navami Procession in Hazaribag
रामनवमी पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीसी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 6, 2025 at 2:09 PM IST

4 Min Read

हजारीबाग: जिले में रामनवमी का उत्साह चरम सीमा पर है. इसे लेकर एक ओर विभिन्न अखाड़ों की तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी अपनी व्यापक तैयारी कर ली है. इस रामनवमी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. वहीं स्पेशल ब्रांच समेत कई अन्य एजेंसियां भी हजारीबाग में सक्रिय हो गई हैं.

जब पूरे देश भर में रामनवमी समाप्त होता है तो हजारीबाग में शुरू होती है. इस कारण भी यहां पर विशेष तैयारी होती है. नवमी के दिन विभिन्न अखाड़े अपने-अपने मोहल्ले में जुलूस निकालेंगे. वहीं एक जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जमा मस्जिद रोड को पार करेगा. हजारीबाग में जुलूस दशमी की देर शाम निकलता है, जो एकादशी के देर रात समाप्त होता है. लगभग 36 घंटे तक जुलूस सड़कों पर रहता है.


रामनवमी में पांच हजार से अधिक सैट, जैप, रैफ और जिला बल के जवान, पदाधिकारी, जमादार से लेकर डीएसपी को लगाया गया है. वहीं अतिरिक्त रूप से दो आईपीएस और आईजी स्तर के पदाधिकारी को भी रामनवमी को लेकर तैनात किया गया है, जो पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सीसीआर भवन को मानटरिंग रूम और जामा मस्जिद के समीप बने पंडाल पर शहर के जुलूस मार्ग का नियंत्रण केंद्र बनाया गया है.

नवमी का जुलूस बरही, चौपारण से लेकर बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़ आदि प्रखंडों में आयोजित की गई है. वहीं, दशमी का जुलूस शहर में आयोजित होता है. 20 किलोमीटर के परिधि में आने वाले विभिन्न क्लबों के लोग दशमी के जुलूस में शामिल होते हैं. जुलूस में शहरी क्षेत्र के अलावा कटकमसांडी के पबरा, हेदलाग, छड़वा, कंचनपुर, कटकमदाग के सुल्ताना, कटकमदाग, लुट्टा, पकरार, इचाक के बरियठ और सदर प्रखंड के लाखे-चानो मासीपीढ़ी, भेलवारा और हरहद से आएगी.

जिले में 108 अखाड़े पंजीकृत है और 104 क्लबों की झांकी इस बार निकाले जाने की सूचना है. सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील 26 स्थानों के अलावा 200 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी की जद में खिरगांव काली मंदिर से लेकर रोमी चौक और कोर्रा से लेकर सरदार चौक आदि स्थानों पर 24 घंटा निगरानी रखेंगे. जुलूस से 24 घंटा पहले एसडीएम कार्यालय सदर और बरही से मजिस्ट्रटों की नियुक्ति की गई है.

हजारीबाग के पूर्व में हुए घटना और उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अपील जारी की गई है. ईटीवी भारत भी अपील करता है कि कोई भी संदिग्ध दिखाई पड़ने पर या संदिग्ध वस्तु मिलने पर इसकी सूचना 100, 112 पर कॉल करके या नजदीक में तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट को दे. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. ऐसा कोई भी बात सोशल मीडिया में शेयर ना करें, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े.


जुलूस के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और अस्त्र-शस्त्र चलाने के दौरान भगदड़ मचने की संभावना होती है. ऐसी परिस्थिति में साथ आने वाले बच्चे व अन्य जुलूस में बिछड़ सकते हैं यो खो सकते हैं. इन सब से बचने के लिए मेला आने के दौरान अपने बच्चों के गले में एक पहचान पत्र जरूर डाल दें. आपातकालीन स्थिति में दिए गए नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं या सूचना दे सकते हैं.

9431706297 हजारीबाग एसपी, 9431706298 सदर डीएसपी, 9431140990 ग्रामीण डीएसपी, 9431706299 बरही डीएसपी, 9471701252 सीसीआर डीएसपी, 9431706308 सदर थाना, 9431706309 मुफ्फसिल थाना, 9798661546 बड़ा बाजार, 9471194954 लोहसिघना, 9431127631 कोर्रा, 8544353110 पेलावल, 9471194958 कटकमदाग, 9431706310 कटकमसांडी, 7004675497 पदमा, 9431706311 इचाक, 9431706315 बरही, 9431706318 चौपारण, 9431706317 गोरहर, 9431706316 बरकट्ठा, 9471194956 चलकुशा, 9430165747 डाड़ी कलां, 9471194965 उरीमारी, 7909058778 गिद्दी, 9471194955 दारु, 9470197389 टाटीझरिया, 9431706312 विष्णुगढ़, 9470197390 चरही, 9431706303 चुरचू, 9471194959 आंगो, 9431706313 बड़कागांव, 9430142603 सिकरी ओपी.

जुलूस के दौरान किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए छह स्थानों पर दमकल की टीम को लगाए गए है. विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है. किसी भी आपात परिस्थिति पर अग्निशमन के 9304953423 पर फोन करके सूचना दिया जा सकता है. वहीं एंबुलेंस के लिए 108 और बिजली विभाग में 9431135716 पर फोन करके सुचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: 90 ड्रोन से रखी जा रही है नजर, 68 वीडियोग्राफर भी तैनात, मंत्री ने लिया व्यवस्था का जायजा

गिरिडीह में रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, उपद्रवियों की खैर नहीं, मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने दिखाई अपनी तैयारी

रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

हजारीबाग: जिले में रामनवमी का उत्साह चरम सीमा पर है. इसे लेकर एक ओर विभिन्न अखाड़ों की तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी अपनी व्यापक तैयारी कर ली है. इस रामनवमी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. वहीं स्पेशल ब्रांच समेत कई अन्य एजेंसियां भी हजारीबाग में सक्रिय हो गई हैं.

जब पूरे देश भर में रामनवमी समाप्त होता है तो हजारीबाग में शुरू होती है. इस कारण भी यहां पर विशेष तैयारी होती है. नवमी के दिन विभिन्न अखाड़े अपने-अपने मोहल्ले में जुलूस निकालेंगे. वहीं एक जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जमा मस्जिद रोड को पार करेगा. हजारीबाग में जुलूस दशमी की देर शाम निकलता है, जो एकादशी के देर रात समाप्त होता है. लगभग 36 घंटे तक जुलूस सड़कों पर रहता है.


रामनवमी में पांच हजार से अधिक सैट, जैप, रैफ और जिला बल के जवान, पदाधिकारी, जमादार से लेकर डीएसपी को लगाया गया है. वहीं अतिरिक्त रूप से दो आईपीएस और आईजी स्तर के पदाधिकारी को भी रामनवमी को लेकर तैनात किया गया है, जो पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सीसीआर भवन को मानटरिंग रूम और जामा मस्जिद के समीप बने पंडाल पर शहर के जुलूस मार्ग का नियंत्रण केंद्र बनाया गया है.

नवमी का जुलूस बरही, चौपारण से लेकर बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़ आदि प्रखंडों में आयोजित की गई है. वहीं, दशमी का जुलूस शहर में आयोजित होता है. 20 किलोमीटर के परिधि में आने वाले विभिन्न क्लबों के लोग दशमी के जुलूस में शामिल होते हैं. जुलूस में शहरी क्षेत्र के अलावा कटकमसांडी के पबरा, हेदलाग, छड़वा, कंचनपुर, कटकमदाग के सुल्ताना, कटकमदाग, लुट्टा, पकरार, इचाक के बरियठ और सदर प्रखंड के लाखे-चानो मासीपीढ़ी, भेलवारा और हरहद से आएगी.

जिले में 108 अखाड़े पंजीकृत है और 104 क्लबों की झांकी इस बार निकाले जाने की सूचना है. सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील 26 स्थानों के अलावा 200 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी की जद में खिरगांव काली मंदिर से लेकर रोमी चौक और कोर्रा से लेकर सरदार चौक आदि स्थानों पर 24 घंटा निगरानी रखेंगे. जुलूस से 24 घंटा पहले एसडीएम कार्यालय सदर और बरही से मजिस्ट्रटों की नियुक्ति की गई है.

हजारीबाग के पूर्व में हुए घटना और उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अपील जारी की गई है. ईटीवी भारत भी अपील करता है कि कोई भी संदिग्ध दिखाई पड़ने पर या संदिग्ध वस्तु मिलने पर इसकी सूचना 100, 112 पर कॉल करके या नजदीक में तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट को दे. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. ऐसा कोई भी बात सोशल मीडिया में शेयर ना करें, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े.


जुलूस के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और अस्त्र-शस्त्र चलाने के दौरान भगदड़ मचने की संभावना होती है. ऐसी परिस्थिति में साथ आने वाले बच्चे व अन्य जुलूस में बिछड़ सकते हैं यो खो सकते हैं. इन सब से बचने के लिए मेला आने के दौरान अपने बच्चों के गले में एक पहचान पत्र जरूर डाल दें. आपातकालीन स्थिति में दिए गए नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं या सूचना दे सकते हैं.

9431706297 हजारीबाग एसपी, 9431706298 सदर डीएसपी, 9431140990 ग्रामीण डीएसपी, 9431706299 बरही डीएसपी, 9471701252 सीसीआर डीएसपी, 9431706308 सदर थाना, 9431706309 मुफ्फसिल थाना, 9798661546 बड़ा बाजार, 9471194954 लोहसिघना, 9431127631 कोर्रा, 8544353110 पेलावल, 9471194958 कटकमदाग, 9431706310 कटकमसांडी, 7004675497 पदमा, 9431706311 इचाक, 9431706315 बरही, 9431706318 चौपारण, 9431706317 गोरहर, 9431706316 बरकट्ठा, 9471194956 चलकुशा, 9430165747 डाड़ी कलां, 9471194965 उरीमारी, 7909058778 गिद्दी, 9471194955 दारु, 9470197389 टाटीझरिया, 9431706312 विष्णुगढ़, 9470197390 चरही, 9431706303 चुरचू, 9471194959 आंगो, 9431706313 बड़कागांव, 9430142603 सिकरी ओपी.

जुलूस के दौरान किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए छह स्थानों पर दमकल की टीम को लगाए गए है. विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है. किसी भी आपात परिस्थिति पर अग्निशमन के 9304953423 पर फोन करके सूचना दिया जा सकता है. वहीं एंबुलेंस के लिए 108 और बिजली विभाग में 9431135716 पर फोन करके सुचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: 90 ड्रोन से रखी जा रही है नजर, 68 वीडियोग्राफर भी तैनात, मंत्री ने लिया व्यवस्था का जायजा

गिरिडीह में रामनवमी पर ड्रोन से होगी निगरानी, उपद्रवियों की खैर नहीं, मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने दिखाई अपनी तैयारी

रामनवमी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक, दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.