पंचकूला: पुलिस आयुक्तालय पंचकूला द्वारा हरियाणा पुलिस अधिनियम-2007 की धारा 21 के अंतर्गत 17 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के पदों पर एक वर्ष की अनुबंध आधारित भर्ती की जाएगी. ये पद केवल भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) से सेवानिवृत्त कर्मचारी, हरियाणा औद्योगिक सुरक्षा बल (एचएसआईएसएफ/एचएपी) से बर्खास्त सिपाही और वर्ष 2004 में चयनित हरियाणा सशस्त्र पुलिस के 819 सिपाहियों के लिए आरक्षित हैं.
21 अप्रैल को 8 बजे मोगीनन्द पुलिस लाइन पहुंचे: इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 21 अप्रैल 2025 की सुबह 8 बजे जिला पुलिस लाइन, मोगीनन्द, पंचकूला में अपने मूल प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार की आयु 25 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अनुशासनहीनता या चिकित्सा आधार पर सेवा से पृथक न किए गए हों.
साक्षात्कार के आधार पर भर्ती, 20 हजार मानदेय: चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा और कोई लिखित परीक्षा या शारीरिक परीक्षण नहीं होगी. चयनित एसपीओ को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय, वर्दी व जूते के लिए 3 हजार रुपये एकमुश्त राशि, सरकारी दौरे पर 150 रुपये प्रतिदिन यात्रा भत्ता व टीए/डीए, आकस्मिक अवकाश और ड्यूटी के दौरान मृत्यु, स्थाई विकलांगता अथवा गंभीर चोट पर अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.
15 दिन का कैप्सूल प्रशिक्षण कोर्स: नियुक्ति गृह थाना को छोड़कर निकटतम थाने में की जाएगी और आवश्यकता अनुसार किसी अन्य जिले में भी तैनाती संभव है. चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन के कैप्सूल प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेना अनिवार्य होगा. सेवाएं असंतोषजनक आचरण या आवश्यकता न होने पर कभी भी समाप्त की जा सकती है और नियुक्ति का कोई स्थायी दावा नहीं होगा. अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों को राज्य सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पंचकूला में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, HSVP करेगा हजारों प्लॉटों की नीलामी