ETV Bharat / state

रांची में धराया एमपी का पादरी गिरोह, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मचा रखा था आतंक - MP PADRI GANG

रांची पुलिस ने एमनी के पादरी गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह रांची में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

MP padri gang
गिरफ्तार चोरों के साथ पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 13, 2025 at 9:58 PM IST

4 Min Read

रांची: राजधानी में बंद घरों में एमपी का चोर गिरोह चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहा था. डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की स्पेशल टीम ने इस गिरोह के शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के कई कांडों का खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश के पादरी गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग के सदस्य छोटे-मोटे कार्य कर बंद घरों की दिन में रेकी करते थे. इसके बाद रात में उसी घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की टीम ने इस गैंग के रिसीवर समेत पांच सदस्यों को कोकर से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के अशोक नगर निवासी शंकर कन्हैया सोलंकी, भोपाल के जुजू आदिवासी और मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या के अलावा रामगढ़ के जेवर व्यवसायी मनीष कटारिया व रौशन कुमार शामिल हैं. इन चोरों के पास से पुलिस ने सवा सात लाख रुपए के जेवरात के अलावा गुलेट, पेचकश समेत अन्य चीजें बरामद किया है.

सिटी एसपी ने दी जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची के कोकर समेत शहर के अन्य इलाकों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी. जिसके बाद सदर डीएसपी संजीव बेसरा और थानेदार कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोकर से तीनों आरोपियों को पकड़ा.

फिर उनकी निशानदेही पर रामगढ़ से पुलिस ने एक जेवर व्यवसायी को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का सोना व चांदी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस गैंग के सदस्य रांची, रामगढ़ समेत राज्यभर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

70 महिला-पुरुष का है मध्य प्रदेश का पादरी गैंग

मध्यप्रदेश के गुना जिले का पादरी गैंग में 70 सदस्य हैं. इसमें 50 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. रांची समेत देश के कई शहरों में इस गैंग के सदस्य दिन में गुब्बारा, खिलौना, झूला समेत अन्य छोटे-मोटे चीजों की घूम-घूमकर बिक्री करते हैं. इस दौरान वे उस इलाके के बंद घरों की रेकी करते हैं. रात में उसी घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं. आरोपियों से पूछताछ में सदर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

रामगढ़ में चोरी के जेवर खपाते थे चोर

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनार मनीष व रौशन चोरी के जेवर खपाने का न सिर्फ काम करते हैं बल्कि वे पादरी गैंग से भी जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार पादरी गैंग के सदस्य शंकर, जुजू और मंगल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी जेवर लेकर मनीष व रौशन के पास रामगढ़ जाते थे. वहां पर आधी कीमत में उसकी बिक्री कर देते थे.

बूटी बस्ती में फरवरी माह में बंद घर में की थी चोरी

सिटी एसपी ने बताया कि बूटी बस्ती में स्थित कुलेश ओहदार कुंभ स्नान करने के लिए घर बंद कर प्रयागराज गए थे. इस दौरान चोरों ने 40 लाख का गहना और नकदी की चोरी कर ली थी. एक फरवरी को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सदर थानेदार कुलदीप ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि इस वारदात को पादरी गैंग ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोकर से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:

न ताला टूटा न दरवाजा, फिर भी घर से गायब हो गए 32 लाख कैश और कीमती गहने

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा

रांची में चोरों का उत्पात, अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों रुपये

रांची: राजधानी में बंद घरों में एमपी का चोर गिरोह चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहा था. डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की स्पेशल टीम ने इस गिरोह के शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के कई कांडों का खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मध्य प्रदेश के पादरी गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग के सदस्य छोटे-मोटे कार्य कर बंद घरों की दिन में रेकी करते थे. इसके बाद रात में उसी घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की टीम ने इस गैंग के रिसीवर समेत पांच सदस्यों को कोकर से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के अशोक नगर निवासी शंकर कन्हैया सोलंकी, भोपाल के जुजू आदिवासी और मंगल सिंह पार्डी उर्फ दातित्या के अलावा रामगढ़ के जेवर व्यवसायी मनीष कटारिया व रौशन कुमार शामिल हैं. इन चोरों के पास से पुलिस ने सवा सात लाख रुपए के जेवरात के अलावा गुलेट, पेचकश समेत अन्य चीजें बरामद किया है.

सिटी एसपी ने दी जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची के कोकर समेत शहर के अन्य इलाकों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी. जिसके बाद सदर डीएसपी संजीव बेसरा और थानेदार कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोकर से तीनों आरोपियों को पकड़ा.

फिर उनकी निशानदेही पर रामगढ़ से पुलिस ने एक जेवर व्यवसायी को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का सोना व चांदी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस गैंग के सदस्य रांची, रामगढ़ समेत राज्यभर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

70 महिला-पुरुष का है मध्य प्रदेश का पादरी गैंग

मध्यप्रदेश के गुना जिले का पादरी गैंग में 70 सदस्य हैं. इसमें 50 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. रांची समेत देश के कई शहरों में इस गैंग के सदस्य दिन में गुब्बारा, खिलौना, झूला समेत अन्य छोटे-मोटे चीजों की घूम-घूमकर बिक्री करते हैं. इस दौरान वे उस इलाके के बंद घरों की रेकी करते हैं. रात में उसी घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं. आरोपियों से पूछताछ में सदर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी मिली.

रामगढ़ में चोरी के जेवर खपाते थे चोर

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनार मनीष व रौशन चोरी के जेवर खपाने का न सिर्फ काम करते हैं बल्कि वे पादरी गैंग से भी जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार पादरी गैंग के सदस्य शंकर, जुजू और मंगल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी जेवर लेकर मनीष व रौशन के पास रामगढ़ जाते थे. वहां पर आधी कीमत में उसकी बिक्री कर देते थे.

बूटी बस्ती में फरवरी माह में बंद घर में की थी चोरी

सिटी एसपी ने बताया कि बूटी बस्ती में स्थित कुलेश ओहदार कुंभ स्नान करने के लिए घर बंद कर प्रयागराज गए थे. इस दौरान चोरों ने 40 लाख का गहना और नकदी की चोरी कर ली थी. एक फरवरी को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सदर थानेदार कुलदीप ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि इस वारदात को पादरी गैंग ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोकर से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:

न ताला टूटा न दरवाजा, फिर भी घर से गायब हो गए 32 लाख कैश और कीमती गहने

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा

रांची में चोरों का उत्पात, अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.