ETV Bharat / state

बिहार में बदमाशों के घरों पर चला बुलडोजर, रोहतास पुलिस पर हमले के बाद प्रशासन सख्त, हुई कुर्की-जब्ती - POLICE ATTACK CASE

पुलिस पर हमला करने के मामले में प्रशासन सख्त है. आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया. कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई हुई.

police attack case
रोहतास में पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 11:08 AM IST

Updated : April 14, 2025 at 12:00 PM IST

4 Min Read

रोहतास: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. दरअसल बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले की खबर मीडिया की सुर्खियां बन रही है. वहीं पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में अपराधियों के बीच कड़ा संदेश देने की कवायद को लेकर गंभीर कांड में फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन से लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

रोहतास में पुलिस का बड़ा एक्शन: बता दें कि पुलिस पर हमला करने वालों पर बिहार पुलिस ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को कोर्ट के ऑर्डर के बाद 4 अपराधियों के यहां पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और रोहतास पुलिस ने चार अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की. गांव में सेफ्टी गार्ड, हेलमेट पहनकर भारी संख्या में पुलिस टीम जब बुलडोजर लेकर पहुंची तो एक्शन देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इन चार लोगों के घर चला बुलडोजर: वहीं पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर संदेश दिया कि पुलिस की हनक से खिलवाड़ करने वालों की विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में पुलिस की साख को चुनौती देने वाले वैसे अपराधी या असामाजिक तत्वों को अब तनिक भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दे कि मुरादाबाद के ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी सहित चार लोगों के यहां कार्रवाई की गई है.

police attack case
कुर्की जब्ती से हड़कंप (ETV Bharat)

"मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद में 9 अप्रैल को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने जब पुलिस गई थी तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. साथ ही पुलिसकर्मी पर पथराव कर दो अपराधियों को ग्रामीणों ने छुड़ा भी लिया था. इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और वर्ष 2018 के एक पुराने मामले में इन चार अभियुक्त के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम

4 दिन पहले भी हुआ था हमला: वैसे तो यह मामला पुराना है, लेकिन 4 दिन पहले इन लोगों ने ही पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था. पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि रोहतास जिले में हाल के दिनों में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

police attack case
बिहार में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर, (ETV Bharat)

कब कब हुए पुलिस पर हमले: सासाराम के मुरादाबाद में एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी. इसी दौरान आरोपियों को जब पुलिस पकड़ कर ले जाने लगी तो पुलिस के साथ मारपीट, धक्का मुक्की कर दोनों वारंटी को छुड़ा लिया गया था. वहीं इस घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी थीं. मामले में 25 लोगों पर नेम्ड प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

नहीं रुक रहा खाकी पर हमला: वहीं दूसरी घटना 23 मार्च की है, जब बिक्रमगंज में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में छापेमारी करने गई टीम के साथ एक वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. तीसरी घटना तिलौथू इलाके की है, जब वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ला रही थी. तभी 8 से 10 अज्ञात लोगों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से ही धक्का मुक्की करने लगे.

पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास: इस दौरान पुलिस का हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया. इसी अफरा तफरी में आरोपी नंदकिशोर यादव पुलिस को चकमा देखकर फरार हो गया. साथ ही अन्य अज्ञात लोग भी मौके से भाग निकले. मामले में तिलौथू थाने में 8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही फ़रार कैदी को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें

बिहार में फरार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, 50 हजार के इनामी मोहम्मद आरिफ खान के घर हुई कार्रवाई

मोतिहारी पुलिस का बुलडोजर एक्शनः 100 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

कैमूर पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 44 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

रोहतास: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. दरअसल बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले की खबर मीडिया की सुर्खियां बन रही है. वहीं पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में अपराधियों के बीच कड़ा संदेश देने की कवायद को लेकर गंभीर कांड में फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध बुलडोजर एक्शन से लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

रोहतास में पुलिस का बड़ा एक्शन: बता दें कि पुलिस पर हमला करने वालों पर बिहार पुलिस ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को कोर्ट के ऑर्डर के बाद 4 अपराधियों के यहां पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई और रोहतास पुलिस ने चार अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की. गांव में सेफ्टी गार्ड, हेलमेट पहनकर भारी संख्या में पुलिस टीम जब बुलडोजर लेकर पहुंची तो एक्शन देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इन चार लोगों के घर चला बुलडोजर: वहीं पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर संदेश दिया कि पुलिस की हनक से खिलवाड़ करने वालों की विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में पुलिस की साख को चुनौती देने वाले वैसे अपराधी या असामाजिक तत्वों को अब तनिक भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दे कि मुरादाबाद के ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी सहित चार लोगों के यहां कार्रवाई की गई है.

police attack case
कुर्की जब्ती से हड़कंप (ETV Bharat)

"मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद में 9 अप्रैल को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने जब पुलिस गई थी तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. साथ ही पुलिसकर्मी पर पथराव कर दो अपराधियों को ग्रामीणों ने छुड़ा भी लिया था. इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और वर्ष 2018 के एक पुराने मामले में इन चार अभियुक्त के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम

4 दिन पहले भी हुआ था हमला: वैसे तो यह मामला पुराना है, लेकिन 4 दिन पहले इन लोगों ने ही पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था. पुलिस पर हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि रोहतास जिले में हाल के दिनों में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

police attack case
बिहार में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर, (ETV Bharat)

कब कब हुए पुलिस पर हमले: सासाराम के मुरादाबाद में एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम गई थी. इसी दौरान आरोपियों को जब पुलिस पकड़ कर ले जाने लगी तो पुलिस के साथ मारपीट, धक्का मुक्की कर दोनों वारंटी को छुड़ा लिया गया था. वहीं इस घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी थीं. मामले में 25 लोगों पर नेम्ड प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

नहीं रुक रहा खाकी पर हमला: वहीं दूसरी घटना 23 मार्च की है, जब बिक्रमगंज में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में छापेमारी करने गई टीम के साथ एक वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. तीसरी घटना तिलौथू इलाके की है, जब वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ला रही थी. तभी 8 से 10 अज्ञात लोगों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से ही धक्का मुक्की करने लगे.

पुलिस का हथियार छीनने का प्रयास: इस दौरान पुलिस का हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया. इसी अफरा तफरी में आरोपी नंदकिशोर यादव पुलिस को चकमा देखकर फरार हो गया. साथ ही अन्य अज्ञात लोग भी मौके से भाग निकले. मामले में तिलौथू थाने में 8 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही फ़रार कैदी को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें

बिहार में फरार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, 50 हजार के इनामी मोहम्मद आरिफ खान के घर हुई कार्रवाई

मोतिहारी पुलिस का बुलडोजर एक्शनः 100 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

कैमूर पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 44 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

Last Updated : April 14, 2025 at 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.