ETV Bharat / state

शादी में 'तमंचे पर डिस्को' करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - YOUTH ARRESTED FOR BRANDISHING GUN

हरिद्वार के मंगलौर में शादी में तमंचा लहराने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

YOUTH ARRESTED FOR BRANDISHING GUN
हरिद्वार के मंगलौर में शादी में तमंचा लहराने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2025 at 10:40 PM IST

2 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान हाथों में तमंचा लेकर डिस्को करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल तमंचे के साथ डांस करते हुए युवक का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला दी.

पूरा मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव का है. जहां पर एक युवक ने हथियार लहराकर कानून की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की गई. लेकिन युवक को हथियार लहराना भारी पड़ गया. दरअसल दीपक पुत्र मेवाराम ने एक शादी समारोह के दौरान तमंचा लहराते हुए डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को एक 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर दबंगई और अवैध हथियारों के प्रदर्शन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है.

बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी रंजिश बना हल्द्वानी गोलीकांड का कारण, तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान हाथों में तमंचा लेकर डिस्को करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल तमंचे के साथ डांस करते हुए युवक का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला दी.

पूरा मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव का है. जहां पर एक युवक ने हथियार लहराकर कानून की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की गई. लेकिन युवक को हथियार लहराना भारी पड़ गया. दरअसल दीपक पुत्र मेवाराम ने एक शादी समारोह के दौरान तमंचा लहराते हुए डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को एक 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर दबंगई और अवैध हथियारों के प्रदर्शन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है.

बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी रंजिश बना हल्द्वानी गोलीकांड का कारण, तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.