रांची: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्यों को रांची पुलिस ने हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बुढ़मू और बड़कागांव थाना क्षेत्र की सीमा से हुई है. गिरफ्तारी में मुख्य आरोपी सुमित लहरी, जो पहले भी उग्रवादी गतिविधियों में जेल जा चुका था, वो भी शामिल है.
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि बुढ़मू और बड़कागांव थाना सीमा पर बिंजा ग्राम से घायल अवस्था में सुमित लहरी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी मनु सिंह उर्फ अभिमन्यु को भी गिरफ्तार किया गया है. मौके से मनु के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक चिड़िया मारने वाला हथियार भी बरामद किया गया है.
एरिया कमांडर बनने के लिए देता था वारदातों को अंजाम
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुमित लहरी वर्ष 2024 में भी जेल जा चुका था. लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के साथ मिलकर फिर से उग्रवादी गतिविधियां शुरू कर दी. एसएसपी ने बताया कि दिवाकर गंझू की गिरफ्तारी के बाद सुमित खुद एरिया कमांडर बनने की कोशिश कर रहा था. जिसको लेकर वो लगातार कई वारदातों को अंजाम दे रहा था.
एसएसपी ने बताया कि सुमित लहरी की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह भी इसी दस्ते के कमांडर दिवाकर गंझू को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने बतााया कि गिरफ्तार टीएसपीसी के सदस्यों से संगठन की अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिफ्तार
वहीं रातू थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी में विनय कुमार साव और बसंत कुमार साव शामिल हैं. दोनों पर नाबालिग को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पीड़िता ऑटो से रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली थी. लेकिन ड्राइवर ने उसे स्टेशन छोड़ने के बजाय सुनसान इलाके की ओर मोड़ दिया. ऑटो में सवार आरोपियों ने उसे जंगल की ओर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. फिलहाल नाबालिग की मेडिकल जांच कराई जा रही है. पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, दो वाहनों में लगाई आग
टीएसपीसी नक्सली कमांडर का भतीजा गिरफ्तार, वाराणसी में चाचा का करवा रहा था इलाज!
टीएसपीसी सब जोनल कमांडर गौतम यादव गिरफ्तार, बनारस में करवा रहा था इलाज