ETV Bharat / state

करौली में नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, एक लाख रुपए जब्त, तीनों सगे भाई - THREE SMUGGLERS ARRESTED

करौली में पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. तीनों से स्मैक व नकदी जब्त की है.

Three Smugglers Arrested
तस्करी के आरोपी पुलिस की पकड़ में (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 8:12 PM IST

2 Min Read

करौली: पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. तीनों सगे भाई हैं. उनसे अवैध स्मैक ​और इसकी​ बिक्री से प्राप्त 1 लाख 200 रुपए बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों के बारे में सूचना मिली कि सिद्धार्थसिटी ग्राउंड में अवैध स्मैक सप्लाई की जा रही है.

पढ़ें: बीकानेर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ की स्मैक के साथ नाबालिग को पकड़ा

इस सूचना पर डीएसटी टीम के इंचार्ज देवेश कुमार और कोतवाली थाना अधिकारी आध्यात्म गौतम के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. दोनों पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को दबोच लिया. उनकी तलाशी ली तो तस्करों के कब्जे से 38.20 ग्राम अवैध स्मैक मिली. इसे जब्त कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत है. तीनों से अवैध स्मैक बिक्री के 1 लाख 200 रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज प्रजापत, छोटू प्रजापत और कुबेर प्रजापत पुत्र गणेश प्रजापत हैं.

आरोपी करौली शहर के जडिया की बगीची के निवासी है. तीनों आदतन अपराधी है. इनके खिलाफ अवैध स्मैक तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है. यह तस्कर करौली शहर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध स्मैक की सप्लाई करते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ करौली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

करौली: पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. तीनों सगे भाई हैं. उनसे अवैध स्मैक ​और इसकी​ बिक्री से प्राप्त 1 लाख 200 रुपए बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों के बारे में सूचना मिली कि सिद्धार्थसिटी ग्राउंड में अवैध स्मैक सप्लाई की जा रही है.

पढ़ें: बीकानेर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ की स्मैक के साथ नाबालिग को पकड़ा

इस सूचना पर डीएसटी टीम के इंचार्ज देवेश कुमार और कोतवाली थाना अधिकारी आध्यात्म गौतम के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. दोनों पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को दबोच लिया. उनकी तलाशी ली तो तस्करों के कब्जे से 38.20 ग्राम अवैध स्मैक मिली. इसे जब्त कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत है. तीनों से अवैध स्मैक बिक्री के 1 लाख 200 रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज प्रजापत, छोटू प्रजापत और कुबेर प्रजापत पुत्र गणेश प्रजापत हैं.

आरोपी करौली शहर के जडिया की बगीची के निवासी है. तीनों आदतन अपराधी है. इनके खिलाफ अवैध स्मैक तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है. यह तस्कर करौली शहर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध स्मैक की सप्लाई करते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ करौली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.