ETV Bharat / state

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 10 साइबर ठग गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन, 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम जब्त - CYBER FRAUD IN DUNGARPUR

डूंगरपुर जिले की पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Cyber Fraud in Dungarpur
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गिरफ्तार आरोपी (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 10, 2025 at 3:20 PM IST

2 Min Read

डूंगरपुर: दोवड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बनकोड़ा गांव के पास से फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बनकोड़ा गांव में तालाब के पास झाड़ियों के बीच कुछ युवा एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस पर पुलिस की टीम ने गांव में तालाब के पास दबिश दी.

पढ़ें: ऑपेरशन साइबर शील्ड: पुलिस ने ठगी के 8.87 करोड़ रुपए करवाए होल्ड, 52 हजार सिम, 27 हजार मोबाइल करवाए ब्लॉक

पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 11 लोगों को पकड़ा. आरोपी फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियों के अश्लील फोटो भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. इस पर पुलिस ने मौके से लोकिया बनकोड़ा निवासी विनोद पाटीदार, लोकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, दीपक पाटीदार, डायालाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, पंकज पाटीदार, मोहित माली और धनपाल डामोर को गिरफ्तार किया है. एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी: आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई साइट्स बना रखी थी. वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे. झांसे में आने वाले लोगों को लड़कियों के फोटो दिखाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठ लेते थे. आरोपी इस तरह से देशभर में वारदातों को अंजाम देते थे.

डूंगरपुर: दोवड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बनकोड़ा गांव के पास से फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम भी बरामद किए है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बनकोड़ा गांव में तालाब के पास झाड़ियों के बीच कुछ युवा एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस पर पुलिस की टीम ने गांव में तालाब के पास दबिश दी.

पढ़ें: ऑपेरशन साइबर शील्ड: पुलिस ने ठगी के 8.87 करोड़ रुपए करवाए होल्ड, 52 हजार सिम, 27 हजार मोबाइल करवाए ब्लॉक

पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 11 लोगों को पकड़ा. आरोपी फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियों के अश्लील फोटो भेजकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. इस पर पुलिस ने मौके से लोकिया बनकोड़ा निवासी विनोद पाटीदार, लोकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, दीपक पाटीदार, डायालाल पाटीदार, शंकर पाटीदार, प्रवीण पाटीदार, पंकज पाटीदार, मोहित माली और धनपाल डामोर को गिरफ्तार किया है. एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 47 फर्जी सिम भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी: आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई साइट्स बना रखी थी. वे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे. झांसे में आने वाले लोगों को लड़कियों के फोटो दिखाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठ लेते थे. आरोपी इस तरह से देशभर में वारदातों को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.