ETV Bharat / state

घरों में रेकी कर चोरी को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई आभूषण बरामद - THIEF ARRESTED IN NOIDA

पुलिस ने चोर के साथ सुनार को भी गिरफ्तार किया है, जो उससे चोरी के सामान खरीदा करता था.

पुलिस ने रेकी कर चोरी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रेकी कर चोरी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 10, 2025 at 10:25 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस टीम ने रेकी करने के बाद बंद घरों में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, विदेशी मुद्रा व चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं.

चोर की पहचान सोनू के रूप में की गई, वहीं सुनार की पहचान मनोज वर्मा के रूप में की गई है. आरोपी एनसीआर क्षेत्र में घूमकर पहले बंद घरों की रेकी करता था और फिर वह मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सोनू गौतम मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वर्तमान में वह मोरना गांव में किराए पर रहता था.

सुमित शुक्ला, एडिशनल डीसीपी (ETV Bharat)

आरोपी जो भी सामान चोरी करता था, मनोज उसे बेचने का काम करता था. सोनू पर पर नोएडा के अलग अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मनोज पर थाना 49 में एक मुकदमा दर्ज है. इनके पास से कुल चार अंगूठी, पीली धातु का नेकलेस, दो अन्य नेकलेस, छह चांदी के सिक्के, एक चांदी का 50 ग्राम का नोट एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर 35ए स्थित एक बंद घर में चोरी की थी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस टीम ने रेकी करने के बाद बंद घरों में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, विदेशी मुद्रा व चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं.

चोर की पहचान सोनू के रूप में की गई, वहीं सुनार की पहचान मनोज वर्मा के रूप में की गई है. आरोपी एनसीआर क्षेत्र में घूमकर पहले बंद घरों की रेकी करता था और फिर वह मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सोनू गौतम मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वर्तमान में वह मोरना गांव में किराए पर रहता था.

सुमित शुक्ला, एडिशनल डीसीपी (ETV Bharat)

आरोपी जो भी सामान चोरी करता था, मनोज उसे बेचने का काम करता था. सोनू पर पर नोएडा के अलग अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मनोज पर थाना 49 में एक मुकदमा दर्ज है. इनके पास से कुल चार अंगूठी, पीली धातु का नेकलेस, दो अन्य नेकलेस, छह चांदी के सिक्के, एक चांदी का 50 ग्राम का नोट एवं अन्य सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर 35ए स्थित एक बंद घर में चोरी की थी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

रिटायर्ड कर्नल से 18.80 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी केरल से गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 1.75 करोड़ कीमत का गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

500 का फर्जी नोट 200 में खरीदकर 300 में बेचता था आरोपी, दिल्ली में फेक नोट रैकेट का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.