नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की थाना फेज वन पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर हुई मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश के कब्जे से दो मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसका इस्तेमाल वह चेन और फोन स्नैचिंग के लिए करता था. बदमाश की पहचान खोड़ा निवासी राजू उर्फ रॉकी (पुत्र मोहन सिंह) के रूप में हुई है.
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर-15ए के पीछे गंदे नाले को जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी. तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी.
हालांकि जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि राजू शातिर किस्म का बदमाश है. उसके ऊपर दिल्ली और एनसीआर की अलग-अलग स्थान में 15 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी शामिल है. फिलहाल उसके व उसके साथियों के बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें-
नोएडा के 76 स्कूलों पर कसा शिकंजा, फीस बढ़ोतरी का विवरण न देने पर लगा 1-1 लाख का जुर्माना
गाजियाबाद पुलिस ने 425 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए, कोरियर से मंगवाए 70 मोबाइल