ETV Bharat / state

रुड़की में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, उगले कई चौंकाने वाले राज - BIKE THEFT IN ROORKEE

रुड़की में पुलिस ने बाइक चोरी का पर्दाफाश किया है. साथ ही पुलिस ने तीन बाइक चोरों को भी अरेस्ट किया है.

Roorkee Bike Thief Arrested
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 9, 2025 at 7:35 AM IST

3 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले की रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए 16 दोपहिया वाहन और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. पुलिस अब आरोपियों के अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुट गई है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से पुलिस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों मोनू और सचिन को बिना नम्बर की 2 मोटर साइकिल के साथ पकड़ा. पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की हैं.

पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो सचिन ने बताया कि वो और मोनू बचपन के दोस्त हैं, मोनू के जरिये ही उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी. इसके बाद इनके ग्रुप में अंकित नाम के युवक की एंट्री हुई. सचिन और मोनू नशे के आदि होने के कारण इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने साथियों संग मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे. पुलिस के मुताबिक इस अंतरराज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी की थी.

ये वाहन चोरी गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों और सुनसान इलाकों में रेकी करते हुए चोरी किया करते थे. एक सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करता था, बाकी साथी वाहन स्वामी और अन्य लोगों पर नजर रखते थे. अंकित मोटरसाइकिल खोलने में माहिर है और मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर आगे बेचता है. गिरोह ने अलग-अलग स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कॉलोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडहर में छिपाया गया था.

जहां से पुलिस ने 16 मोटरसाइकिल और 2 मोटर साईकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए और चोरी किए गए वाहनों की तलाश के लिए टीम लगाई गई थी. टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किए गए 16 दोपहिया वाहन और पार्ट्स बरामद किए गए हैं. आरोपियों का एक साथी अभी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बाइक चोरी करते थे और उनको मॉडिफाई कर सस्ते दामों में बेच देते थे.
प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी

पकड़े गए आरोपियों के नाम

मोनू (उम्र 25 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की

सचिन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की

गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफरनगर हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार

फरार आरोपी

अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह निवासी सोसायटी रोड़ केशनगर थाना कोतवाली लक्सर

पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले की रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए 16 दोपहिया वाहन और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. पुलिस अब आरोपियों के अन्य सदस्यों की तलाश करने में जुट गई है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की. मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से पुलिस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों मोनू और सचिन को बिना नम्बर की 2 मोटर साइकिल के साथ पकड़ा. पूछताछ करने पर दोनों संदिग्ध ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की हैं.

पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा (Video-ETV Bharat)

पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो सचिन ने बताया कि वो और मोनू बचपन के दोस्त हैं, मोनू के जरिये ही उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी. इसके बाद इनके ग्रुप में अंकित नाम के युवक की एंट्री हुई. सचिन और मोनू नशे के आदि होने के कारण इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने साथियों संग मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे. पुलिस के मुताबिक इस अंतरराज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रुड़की, मंगलौर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी की थी.

ये वाहन चोरी गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों और सुनसान इलाकों में रेकी करते हुए चोरी किया करते थे. एक सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करता था, बाकी साथी वाहन स्वामी और अन्य लोगों पर नजर रखते थे. अंकित मोटरसाइकिल खोलने में माहिर है और मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर आगे बेचता है. गिरोह ने अलग-अलग स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कॉलोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडहर में छिपाया गया था.

जहां से पुलिस ने 16 मोटरसाइकिल और 2 मोटर साईकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं. वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए और चोरी किए गए वाहनों की तलाश के लिए टीम लगाई गई थी. टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किए गए 16 दोपहिया वाहन और पार्ट्स बरामद किए गए हैं. आरोपियों का एक साथी अभी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बाइक चोरी करते थे और उनको मॉडिफाई कर सस्ते दामों में बेच देते थे.
प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी

पकड़े गए आरोपियों के नाम

मोनू (उम्र 25 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की

सचिन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की

गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफरनगर हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार

फरार आरोपी

अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह निवासी सोसायटी रोड़ केशनगर थाना कोतवाली लक्सर

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.