धर्मशाला: पंजाब में हरप्रीत हप्पो गैंग के चार गुर्गों को पुलिस स्टेशन मैक्लोडगंज की टीम ने होटल से गिरफ्तार किया. ये चारों आरोपी पंजाब के मोहाली में टारगेट किलिंग में शामिल थे. आरोपी 1 फरवरी, 2025 को पुलिस स्टेशन सिटी खरड़, एसएएस नगर, पंजाब में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों धर्मशाला में छिपे हुए थे.
पंजाब पुलिस की गुप्त सूचना पर इन्हें मैक्लोडगंज से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई हैं. इसके साथ ही वारदात के बाद भागने में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी पुलिस ने धर्मशाला से जब्त किया है. चारों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के हवाले कर दिया गया है.
विदेशी टेरर ग्रुप्स हैं संबंध
एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि, 'पंजाब पुलिस से सूचना मिली थी कि मोहली से तीन आरोपी हत्या के बाद फरार हुए थे. इनके मैक्लोडगंज में होने की आशंका पंजाब पुलिस को थी. इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने धर्मशाला पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद धर्मशाला पुलिस ने अलग अलग होटल में सर्चिंग शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने हत्या कर फरार हुए तीन आरोपियों के साथ इनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपनी गाड़ी को धर्मशाला में पार्क किया था. पुलिस ने इसे भी बरामद कर लिया. ये पंजाब में टारगेट किलिंग में शामिल थे और इनके संबंध विदेशों से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठनों से हैं. इन्हें विदेशों से ही टारगेटिंग किलिंग के लिए सुपारी दी जाती है. जांच में इनका कांगड़ा या हिमाचल में टारगेट किलिंग को लेकर कोई संबंध नहीं मिला है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मैक्लोडगंज में इनकी किसी स्थानीय व्यक्ति ने मदद की थी या नहीं.'
लोगों की सुरक्षा के लिए कांगड़ा पुलिस प्रतिबध
एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कांगड़ा जिला में कोई अवैध हथियार न ला पाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. पिछले दो सालों में हम अपने प्रयास में सफल रहे हैं. पुलिस की ये कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी. हम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबध हैं.
ये भी पढ़ें: कोई बनना चाहता था एक्टर तो कोई बॉक्सर, चिट्टे ने अंधेरे में धकेल दी जिंदगी