ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी में करोड़ों की लूट के फिराक में थे अपराधी, हथियार समेत 4 को पुलिस ने दबोचा - FOUR ACCUSED ARRESTED IN DHANBAD

धनबाद पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

FOUR ACCUSED ARRESTED IN DHANBAD
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 3, 2025 at 9:00 PM IST

2 Min Read

धनबाद: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार समेत चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो बंदूक, छह जिंदा गोली, तीन स्मार्टफोन और दो बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की धनबाद में डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. आरोपियों ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बनाई थी.

माइक्रो फाइनेंस में प्रवेश से पहले ही चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस गिरफ्तारी में तीन और आरोपी थे, जो इस गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते. लेकिन धनबाद आने के दौरान रास्ते में ही उन तीनों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते सिटी एसपी (ईटीवी भारत)
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती करने वाले हैं. डकैती को रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी में प्रवेश करने से पहले चारों अपराधियों को पकड़ लिया गया.

पकड़े गये अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि पुरुलिया जेल में बंद गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद के आदेश पर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती करने आये थे. इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी कई बैंकों और आभूषण दुकानों में डकैती की घटनाओ को अंजाम दे चुका है.

सिटी एसपी ने बताया कि अपराधी द्वारा पुरुलिया जिले में अगस्त 2023 में सेनको गोल्ड आभूषण दुकान में 8 करोड़ रुपए के आभूषणों की डकैती की गयी थी. इस कांड में गिरोह का सरगना गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद शामिल था. जो वर्तमान में पुरुलिया जेल में बंद है. वहीं दूसरा सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति करमजीत सिंह सिद्ध है, जो वर्तमान में धनबाद से गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें- पुलिस के शिकंजे में पांच अपराधी, हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए हुए थे जमा!

शिकंजे में साइबर अपराधी, क्रेडिट कार्ड का चार्ज कटने के नाम पर उड़ाए थे रुपये

पीएचडी डिग्री होल्डर निकला लुटेरा, हत्याकांड में भी था शामिल, पुलिस ने दबोचा

धनबाद: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार समेत चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो बंदूक, छह जिंदा गोली, तीन स्मार्टफोन और दो बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की धनबाद में डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी थी. आरोपियों ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती की योजना बनाई थी.

माइक्रो फाइनेंस में प्रवेश से पहले ही चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस गिरफ्तारी में तीन और आरोपी थे, जो इस गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते. लेकिन धनबाद आने के दौरान रास्ते में ही उन तीनों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते सिटी एसपी (ईटीवी भारत)
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती करने वाले हैं. डकैती को रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी में प्रवेश करने से पहले चारों अपराधियों को पकड़ लिया गया.

पकड़े गये अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि पुरुलिया जेल में बंद गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद के आदेश पर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में डकैती करने आये थे. इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी कई बैंकों और आभूषण दुकानों में डकैती की घटनाओ को अंजाम दे चुका है.

सिटी एसपी ने बताया कि अपराधी द्वारा पुरुलिया जिले में अगस्त 2023 में सेनको गोल्ड आभूषण दुकान में 8 करोड़ रुपए के आभूषणों की डकैती की गयी थी. इस कांड में गिरोह का सरगना गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद शामिल था. जो वर्तमान में पुरुलिया जेल में बंद है. वहीं दूसरा सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति करमजीत सिंह सिद्ध है, जो वर्तमान में धनबाद से गिरफ्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें- पुलिस के शिकंजे में पांच अपराधी, हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए हुए थे जमा!

शिकंजे में साइबर अपराधी, क्रेडिट कार्ड का चार्ज कटने के नाम पर उड़ाए थे रुपये

पीएचडी डिग्री होल्डर निकला लुटेरा, हत्याकांड में भी था शामिल, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.