रांचीः डीआईजी सह रांची एसएसपी की सूचना पर रांची के पंडरा इलाके से पांच अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधी किसी हथियार की खरीद-बिक्री के लिए एक साथ जमा हुए थे.
एक साथ पांच गिरफ्तार
डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल अंचल के पीछे कुछ अपराधकर्मी हथियार का खरीद-बिकी करने के लिए जमा हुए हैं और बाद में किसी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर रांची के दिशा निर्देश में और डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी की गई. इस कार्रवाई में पांच अपराधी मौके से ही पकड़े गए.
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
रांची पुलिस की इस कार्रवाई में हर्ष कुमार विश्वकर्मा, अनुज महतो, अंकुर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी और मंतोष कुमार उर्फ पैन्डी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
हथियार बरामद
रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया kf गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है. इस मामले में सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) थाना कांड सं०- 287/25 दिनांक 01.06.2025 धारा 25 (1-b)a/ 25(1-B)e/26/25(6)/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं- कुख्यात टीपीसी सब जोनल कमांडर प्रताप गिरफ्तार, कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
इसे भी पढ़ें- अपहरण और उसके कारण की दिलचस्प कहानी, रामगढ़ पुलिस ने राज से किया पर्दाफाश!
इसे भी पढ़ें- अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, हथियार के साथ दो सदस्य गिरफ्तार