रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार 15 अप्रैल को हुई 15 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा किया. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि किशोर का पिता ही निकला. पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आखिर एक पिता ने क्यों अपने बच्चे की जान ली?
बता दें कि, पंतनगर थाना क्षेत्र में सिडकुल के पास मैदान में 15 साल के बच्चे की लाश मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई थी. पुलिस मान कर चल रही थी कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके अलावा बच्चे के चेहरे पर भी चोट के निशान मिले थे. उसी एंगल से पुलिस ने अपनी जांच को भी आगे बढ़ाया. मृतक की शिनाख्त अंकित के रूप में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में बच्चे की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की कई टीमें 15 साल के अंकित की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थीं. पुलिस ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके अलावा अन्य सबूत इकट्ठा कर उनकी भी गहराई से जांच की. सभी जांच के बाद पुलिस का शक अंकित के पिता पर गया.
🛑 एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी !
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) April 16, 2025
पंतनगर क्षेत्र मे हुई हत्या का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में किया खुलासा,पिता ही निकला अपने पुत्र का हत्यारा, वेतन के पैसों की चोरी को लेकर मां तथा बेटे से तंग आकर की हत्या। pic.twitter.com/h5Ql9jQSDK
पुलिस ने शक के आधार अंकित के पिता देवदत्त गंगवार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो देवदत्त गंगवार पुलिस को गुमराह करता रहा. वो कहता रहा कि वो सुबह अपने बेटे अंकित को स्कूल छोड़कर ड्यूटी चला गया था. पूछताछ में देवदत्त गंगवार ने पुलिस को बताया कि साढ़े दस बजे अंकित के फुफेरे भाई के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि अंकित का शव सिडकुल क्षेत्र में खाली मैदान में पड़ा है. इसके बाद ही वो भी घटनास्थल पर पहुंचा था.
हालांकि, पुलिस ने जब सख्ती के साथ देवदत्त गंगवार से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. इसके बाद देवदत्त गंगवार ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया.
देवदत्त गंगवार के घर में कई बार पैसों को लेकर झगड़ा होता है. अंकित कई बार घर से पैसे चुराता था. इस वजह से मारपीट भी होती थी. इसी वजह से घटना के दिन भी सुबह घर में मारपीट और झगड़ा हुआ था. तभी देवदत्त गंगवार ने अपने 15 साल के बेटे के हत्या करने की योजना बनाई. देवदत्त गंगवार स्कूल छोड़ने के बहाने अपने बेटे अंकित को घटनास्थल पर ले गया, जहां देवदत्त गंगवार ने 15 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी.
- निहारिका तोमर, एसपी क्राइम -
पढ़ें---