रांचीः डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची के चुटिया इलाके से दो ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स रिश्ते में बाप बेटे लगते हैं.
ब्राउन शुगर बरामद
रांची पुलिस का नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी रमन, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत और पुलिस टीम ने बाप और बेटे को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्करों में 19 वर्षीय राधेश्याम साव और उसके पिता रामबाबू साव शामिल है. रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 16.5 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है.
सोशल मीडिया के जरिये करते थे कारोबार
तस्कर बाप-बेटे ने ड्रग्स के कारोबार के लिए हाईटेक तरीका अपना रखा था. सोशल मीडिया के जरिए दोनों अपना ग्राहक खोजने थे और फिर ऑनलाइन तरीके से पैसे प्राप्त कर ब्राउन शुगर की डिलीवरी किया करते थे. डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को दोनों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने सिटी डीएसपी को दोनों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया.
दरअसल ये बाप-बेटे युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई किया करते थे. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी उसी के बाद जाल बिछाकर बाप बेटे को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढे़ं- महिला ड्रग्स पैडलर डिस्ट्रीब्यूशन छोड़ उतरी सीधे कारोबार में, प्यार मोहब्बत वाला एंगल भी हुआ खतरनाक
इसे भी पढ़ें- रांची में ब्राउन शूगर बेचने वाले चार ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, सासाराम रैकेट का भंडाफोड़!
इसे भी पढे़ं- नशा पर प्रहार की तैयारी, प्रहरी क्लब पर भरोसा!