पलामू: पुलिस ने पांडेय गैंगवार मामले के आरोपी सुभाष सिंह उर्फ बाघा को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू पुलिस की टीम सुभाष सिंह से पूछताछ कर रही है. पांच जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में कोयला पट्टी के डॉन भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोहरे हत्याकांड का आरोपी सुभाष सिंह उर्फ बाबा है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुभाष रामगढ़ थाना क्षेत्र के पतरातू इलाके में है. इस सूचना के आलोक में पलामू के चैनपुर थाने की पुलिस ने पतरातू इलाके में छापेमारी कर सुभाष सिंह उर्फ बाघा को गिरफ्तार कर लिया.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का आरोपी सुभाष सिंह उर्फ बाघा है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस फिर सुभाष सिंह को रिमांड पर लेगी और उससे हत्याकांड से संबंधित पूछताछ करेगी. सुभाष सिंह को पतरातू से गिरफ्तार किया गया है.
भरत पांडेय और दीपक साव हत्याकांड में कोयला पट्टी के कई बड़े चेहरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई में पलामू में भरत और दीपक की हत्या कर दी गई थी. भरत और दीपक लंबे समय से पलामू इलाके में छिपे हुए थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनके घर में घुसकर दोनों को गोली मार दी. इस पूरे मामले में पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी पलामू के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही थी.
यह भी पढ़ें:
पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी एटीएस की रिमांड पर, पटना स्टेशन मामले में होगी पूछताछ
पांडेय गिरोह गैंगवार: बैंक खातों को खंगाल रही पुलिस, दो महीनों से पलामू में थे भरत और दीपक
कोयलांचल का बदला पलामू में! पांडेय गिरोह के दो कुख्यात अपराधियों की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली