ETV Bharat / state

चोरी की जानकारी देने के शक में हुई थी जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - SHOE SHOPKEEPER MURDER

रांची के पंडरा में जूता दुकानदार की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

shoe shopkeeper murder in Ranchi Pandra
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 3, 2025 at 5:05 PM IST

3 Min Read

रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए जूता दुकानदार भूपल साहू हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जूता दुकानदार की हत्या को एक चोर के द्वारा अंजाम दिया गया था.

27 मार्च की रात हुई थी हत्या

डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने जूता दुकानदार भूपल साहू के हत्या के आरोपी गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्यारोपी गौरव चौधरी को यह शक था कि जेल से निकले अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर जो उसने चोरी की थी, उसकी जानकारी भूपल साहू के द्वारा ही बिट्टू मिश्रा को दी गई है. बदले की भावना के तहत गौरव ने भूपल साहू की चापड़ से काट कर हत्या कर दी थी.

गौरव ने की थी बिट्टू मिश्रा के घर में चोरी

गौरव ने कुछ दिन पूर्व ही पंडरा इलाके में स्थित अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी के बाद बिट्टू मिश्रा ने चोरी की कम्प्लेन तो थाने में दर्ज नहीं करवाई लेकिन उसने शक के आधार पर गौरव और उसके एक साथी को पकड़ लिया.

पकड़े जाने के बाद बिट्टू मिश्रा के सामने गौरव ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली थी, जिसके बाद बिट्टू मिश्रा गौरव के ऊपर चोरी के पैसे लौटाने का दबाव डालने लगा. साथ ही यह भी कहा कि उसने अगर चोरी के पैसे नहीं लौटाए तो वह उसकी जमीन अपने नाम करवा लेगा.

मोहल्ले में काफी एक्टिव थे भूपल, शक की वजह से मार डाला

चोर गौरव भी भूपल साहू के घर से कुछ ही दूरी पर रहा करता था, भूपल जूता दुकानदार के अलावा आजसू पार्टी से भी जुड़े हुए थे और मोहल्ले में काफी एक्टिव थे. चोर गौरव को लगा कि भूपल साहू के द्वारा ही बिट्टू मिश्रा को उसके बारे में जानकारी दी गई है, बदले की भावना लिए गौरव ने भूपल साहू की हत्या और दुकान में लूटपाट के इरादे 27 मार्च की रात भूपल साहू के जूता दुकान में पहुंचा, दुकान में भूपल साहू से चोर गौरव का विवाद भी हुआ.

जिसके बाद गौरव ने चापड़ से काट कर भूपल साहू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार वह रांची से बिहार भाग गया था, टेक्निकल सेल की मदद से गौरव को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:

मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद सड़क पर आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति

खूंटी के रीमिक्स फॉल में फिर हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत

रांची में जूता कारोबारी के हत्यारे की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए जूता दुकानदार भूपल साहू हत्याकांड का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जूता दुकानदार की हत्या को एक चोर के द्वारा अंजाम दिया गया था.

27 मार्च की रात हुई थी हत्या

डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने जूता दुकानदार भूपल साहू के हत्या के आरोपी गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्यारोपी गौरव चौधरी को यह शक था कि जेल से निकले अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर जो उसने चोरी की थी, उसकी जानकारी भूपल साहू के द्वारा ही बिट्टू मिश्रा को दी गई है. बदले की भावना के तहत गौरव ने भूपल साहू की चापड़ से काट कर हत्या कर दी थी.

गौरव ने की थी बिट्टू मिश्रा के घर में चोरी

गौरव ने कुछ दिन पूर्व ही पंडरा इलाके में स्थित अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी के बाद बिट्टू मिश्रा ने चोरी की कम्प्लेन तो थाने में दर्ज नहीं करवाई लेकिन उसने शक के आधार पर गौरव और उसके एक साथी को पकड़ लिया.

पकड़े जाने के बाद बिट्टू मिश्रा के सामने गौरव ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली थी, जिसके बाद बिट्टू मिश्रा गौरव के ऊपर चोरी के पैसे लौटाने का दबाव डालने लगा. साथ ही यह भी कहा कि उसने अगर चोरी के पैसे नहीं लौटाए तो वह उसकी जमीन अपने नाम करवा लेगा.

मोहल्ले में काफी एक्टिव थे भूपल, शक की वजह से मार डाला

चोर गौरव भी भूपल साहू के घर से कुछ ही दूरी पर रहा करता था, भूपल जूता दुकानदार के अलावा आजसू पार्टी से भी जुड़े हुए थे और मोहल्ले में काफी एक्टिव थे. चोर गौरव को लगा कि भूपल साहू के द्वारा ही बिट्टू मिश्रा को उसके बारे में जानकारी दी गई है, बदले की भावना लिए गौरव ने भूपल साहू की हत्या और दुकान में लूटपाट के इरादे 27 मार्च की रात भूपल साहू के जूता दुकान में पहुंचा, दुकान में भूपल साहू से चोर गौरव का विवाद भी हुआ.

जिसके बाद गौरव ने चापड़ से काट कर भूपल साहू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार वह रांची से बिहार भाग गया था, टेक्निकल सेल की मदद से गौरव को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:

मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद सड़क पर आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति

खूंटी के रीमिक्स फॉल में फिर हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत

रांची में जूता कारोबारी के हत्यारे की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.