पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में हुए रिंकी देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रिंकी देवी की हत्या उसके पति ने धारदार हथियार से कर दी थी. हत्या करने के बाद पति ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था, इसी क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, पूरी हत्या जमीन विवाद के कारण की गई थी. घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी की है. जहां रंजीत कुमार यादव नामक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी रिंकी देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद रिंकी देवी को गंभीर हालत में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पूरे मामले में पलामू पुलिस ने रंजीत कुमार यादव के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू किया था, इसी क्रम में उसे उंटारी रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.
उंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि रिंकी देवी अपने चचेरे ससुर के साथ जमीन का बंटवारा करना चाहती थी. पटना के बाद रंजीत कुमार यादव नशे की हालत में घर पहुंचा और जमीन बंटवारे को लेकर पत्नी से विवाद किया. पत्नी जमीन बंटवारे की जिद पर अड़ी थी. इसी विवाद में रंजीत कुमार यादव ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. रंजीत कुमार यादव और रिंकी देवी की शादी दो साल पहले हुई थी. रिंकी देवी पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया की रहने वाली थी.
यह भी पढ़ें:
पलामू में शराबी व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, मौके से बच्चे को लेकर पति फरार
सरायकेला में पोतों ने की दादी हत्या, दो दिन पहले मिली थी सिर कटी लाश