ETV Bharat / state

पति से झगड़े के बीच आवेश में मां ने 5 वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - DHOLPUR POLICE ACTION

मासूम बेटी की हत्या के आरोप में राजाखेड़ा पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया है.

POLICE ARRESTED A WOMAN,  WOMAN MURDERING HER DAUGHTER
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. (ETV Bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 7:10 PM IST

2 Min Read

राजाखेड़ा(धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा में पति से झगड़े बीच में आवेश में आकर मां ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही शव को खेतों में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 16 मार्च की बताई जा रही है.

राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 25 मार्च को थाने पर गीता पत्नी रविंद्र कुमार उर्फ रामसिंह निवासी गांव कुर्रा हमीरपुर उत्तर प्रदेश ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि वह पूरे परिवार के साथ ईंट थापने का काम करती है. 7 सितंबर 2024 को वह अपने पति रविंद्र कुमार और तीन बच्चों वर्षा (4), अमृता (6) और पुत्र धीरज(10) के साथ राजाखेड़ा के आरडी ईंट भट्टे पर ईंट थापने के लिए आई थी. महिला ने बताया कि 16 मार्च को उसकी बेटी वर्षा की मृत्यु हो गई. मृत्यु का कोई कारण पता नहीं चला, इस पर ठेकेदार व अन्य लोगों ने उसे और उसके पति को बच्चों सहित गांव भेज दिया.

पढ़ेंः जयपुर में रिश्ते का खून: बेटे ने टेलर का काम करने वाले अपने पिता को महज इसलिए मार डाला...

महिला को किया गिरफ्तारः महिला अपनी बच्ची का शव लेकर गांव कुर्रा आई तो गांव वालों की सलाह पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें बालिका की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी सामने आई. इसके बाद महिला ने परिजनों के दबाव में राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया. थानाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि महिला का पति शराब पीने का आदी है. आए दिन शराब पीकर महिला से झगड़ा और मारपीट करता था. 16 मार्च को महिला गीता और उसके पति में झगड़ा हो गया था. इस पर गुस्से में आकर महिला ने 5 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या करके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ईंट भट्टे पर सामान लेने आई थी, इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजाखेड़ा(धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा में पति से झगड़े बीच में आवेश में आकर मां ने अपनी 5 वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही शव को खेतों में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 16 मार्च की बताई जा रही है.

राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 25 मार्च को थाने पर गीता पत्नी रविंद्र कुमार उर्फ रामसिंह निवासी गांव कुर्रा हमीरपुर उत्तर प्रदेश ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि वह पूरे परिवार के साथ ईंट थापने का काम करती है. 7 सितंबर 2024 को वह अपने पति रविंद्र कुमार और तीन बच्चों वर्षा (4), अमृता (6) और पुत्र धीरज(10) के साथ राजाखेड़ा के आरडी ईंट भट्टे पर ईंट थापने के लिए आई थी. महिला ने बताया कि 16 मार्च को उसकी बेटी वर्षा की मृत्यु हो गई. मृत्यु का कोई कारण पता नहीं चला, इस पर ठेकेदार व अन्य लोगों ने उसे और उसके पति को बच्चों सहित गांव भेज दिया.

पढ़ेंः जयपुर में रिश्ते का खून: बेटे ने टेलर का काम करने वाले अपने पिता को महज इसलिए मार डाला...

महिला को किया गिरफ्तारः महिला अपनी बच्ची का शव लेकर गांव कुर्रा आई तो गांव वालों की सलाह पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसमें बालिका की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी सामने आई. इसके बाद महिला ने परिजनों के दबाव में राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया. थानाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि महिला का पति शराब पीने का आदी है. आए दिन शराब पीकर महिला से झगड़ा और मारपीट करता था. 16 मार्च को महिला गीता और उसके पति में झगड़ा हो गया था. इस पर गुस्से में आकर महिला ने 5 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या करके शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ईंट भट्टे पर सामान लेने आई थी, इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.