जयपुर: प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही दस साल की बेटी की हत्या कर दी. उसके शव को दोनों बारां जिले के जैतपुरा गांव में ले गए और अलमारी में शव को छुपा दिया. इस संबंध में बारां जिले के भंवरगढ़ में जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए जयपुर के मुहाना थाने में भेजी गई थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
जयपुर (दक्षिण) डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहने वाली रोशन और उसके प्रेमी महावीर प्रसाद बैरवा ने 31 मई को अपनी दस साल कि बेटी इशिका कि हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बारां जिले के जैतपुरा गांव में अपने घर ले जाकर अलमारी में छुपा दिया था. इस संबंध में बारां जिले के भंवरगढ़ थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई और जांच के लिए मामला मुहाना थाने में भेजा गया. मुहाना थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया.
पढ़ें: महिला ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, 1 साल से अलग रह रही थी
संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर की पूछताछ: इस टीम ने मृतका की मां रोशन और उसके प्रेमी महावीर प्रसाद बैरवा की भूमिका संदिग्ध होने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की. पड़ताल में सामने आया कि रोशन और महावीर सात महीने से जयपुर की अनीता कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. रोशन के पूर्व पति रवींद्र से दो लड़कियां (नेहा और इशिका) है. नेहा को उसने पति के पास छोड़ दिया, जबकि इशिका उसके साथ ही रह रही थी.
महावीर का दस साल का बेटा भी रहता साथ: महावीर प्रसाद इशिका से द्वेष रखता था. महावीर के भी पहली पत्नी गीता से दस साल का एक बेटा है. वह उनके साथ ही रहता है. बच्चों की देखभाल को लेकर रोशन और महावीर के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था. जिसके चलते दोनों ने मिलकर इशिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने मारपीट के बाद इशिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए महावीर प्रसाद अपने गांव जैतपुरा गया. जहां अपने घर की अलमारी में शव रख दिया.